स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोर्स – स्टार स्पोर्ट्स
IPL में कमेंट्री में पहली बार AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का यूज किया जाएगा। इसकी मदद से कई विदेशी कमेंट्रेटर्स अब हिंदी में भी कमेंट्री करते नजर आएंगे।
IPL के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने स्टीव स्मिथ का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें स्मिथ AI की मदद से हिंदी बोलते नजर आ रहे हैं। इस तकनीक से इंटरनेशनल क्रिकेटर्स जैसे मैथ्यू हेडन, स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटरसन, ब्रायन लारा और कई अन्य क्रिकेटर्स को सराउंड शो की मदद से फैंस हिंदी में TV पर सीधे सुन पाएंगे।
करोड़ो फैंस के साथ हिंदी में जुड़ने पर उत्साहित हूं
नई पहल पर बोलते हुए, IPL 2024 के स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्रेटर स्टीव स्मिथ ने कहा, नमस्ते इंडिया, इतने शानदार कमेंट्रेटर्स के साथ स्टारकास्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए रोमांचक रहा है। इससे भी जरूरी बात यह है कि पिछले साल होलोग्राम क्लिप के वायरल होने के बाद मेरा परिवार, दोस्त और दुनिया भर के फैंस बहुत उत्साहित हो गए थे।
स्मिथ आगे बोले, इस सीजन मैं एक और सफल टेक्नोलॉजी का हिस्सा हूं जहां आप मेरी IPL इनसाइट अब हिंदी में सुनेंगे। इसपर मुझे फैंस से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और मैं स्टार स्पोर्ट्स हिंदी फीड के माध्यम से करोड़ो दर्शकों से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।
स्मिथ बतौर खिलाड़ी साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे।
लगातार दूसरे साल कर रहे है स्मिथ कमेंट्री, पहले होलोग्राम से जुड़े थे
स्टीव स्मिथ ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद लगातार दूसरी बार कमेंट्री करते नजर आएंगे। पिछले साल भी स्मिथ अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से ही होलोग्राम टेक्नोलॉजी की मदद से कमेंट्री की थी। होलोग्राम टेक्नोलॉजी से किसी के भी 2D डिस्प्ले की 3D इमेज बन जाती है। ऐसा लगता है कि सब्जेक्ट आपके सामने ही खड़ा है।
स्टीव स्मिथ 2023 IPL में होलोग्राम टेक्नोलॉजी से जुड़े थे।
[ad_2]
Source link