Friday , 1 August 2025
Breaking News

If elections are held in America tomorrow, Biden’s defeat is certain. | अमेरिका में कल चुनाव हुए तो बाइडेन की हार तय: ओबामा ने 6 महीने पहले चेताया था- ट्रम्प को हराना बेहद मुश्कील होगा

[ad_1]

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चार्लोट ऑल्टर, ब्रायन बेनेट और फिलिप इलियट

पिछले साल जून में बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे थे। चर्चा का विषय बाइडेन का चुनाव अभियान था। डेमोक्रेट के एक नेता कहते हैं कि करीब एक साल पहले ही ओबामा ने बाइडेन को चेता दिया था कि उनका चुनावी अभियान अस्थिर है। देश का मूड खराब है और आगामी चुनाव में ट्रम्प को हराना बेहद मुश्किल होगा।

ओबामा ने बाइडेन को और आक्रामक रूप से चलने की सलाह दी थी। इसके छह महीने बाद ओबामा दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचे। इस बार बाइडेन ने उन्हें लंच पर बुलाया था। इस बार भी ओबामा ने बाइडेन को चेताया कि उनका इलेक्शन अभियान समय से पीछे चल रहा है। अगर वे अभी नहीं संभले तो ट्रम्प उनके सात प्रमुख राज्यों को भी जीत जाएंगे।

तीन महीने बाद अब अमेरिकी चुनाव 2024 हो रहा है और बाइडेन वास्तव में मुसीबत में हैं। वह महीनों से अधिकांश आमने-सामने के मुकाबलों में ट्रम्प से पीछे हैं। उनकी उम्र और योग्यता को लेकर तो पार्टी के भीतर ही विरोधाभास देखने को मिलता है। 30 से ज्यादा पोलस्टर्स और रणनीतिकार कहते हैं कि अगर अमेरिका में कल चुनाव होते हैं तो बाइडेन यह चुनाव हार जाएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की हेल्थ को लेकर सवालों के बीच उनके डॉक्टर का कहना है कि प्रेसिडेंट बिल्कुल फिट हैं। वो आगे भी राष्ट्रपति की ड्यूटी निभा सकेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की हेल्थ को लेकर सवालों के बीच उनके डॉक्टर का कहना है कि प्रेसिडेंट बिल्कुल फिट हैं। वो आगे भी राष्ट्रपति की ड्यूटी निभा सकेंगे।

स्थिर इकोनॉमी के बावजूद बाइडेन की लोकप्रियता घटी
पिछली बार के चुनाव में बाइडेन के पक्ष में कई बातें थी। जैसे युवा वोटर्स का विश्वास उनके पास था। 2020 के चुनाव में बाइडेन ने 30 से कम उम्र के मतदाताओं के साथ ट्रम्प को 24 अंकों से पछाड़ दिया था। लेकिन हाल ही में हुए न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना के सर्वे में सामने आया कि कम उम्र के मतदाताओं के बीच बाइडेन, ट्रम्प से 6 अंकों से पीछे चल रहे हैं। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, बाइडेन के पास अब 63% अश्वेत मतदाताओं का समर्थन है, जो 2020 में 87% था।

77 साल के ट्रम्प दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं। वो 2017-2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

77 साल के ट्रम्प दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं। वो 2017-2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

बाइडेन को ब्लंडर और स्लीपी कह चुके हैं ट्रम्प

  • डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी रिपब्लिकन पार्टी के नेता प्रेसिडेंट बाइडेन के लिए कई ‘बाइडेन ब्लंडर’ और ‘स्लीपी जो’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर तंज करने के लिए करते रहे हैं। बाइडेन को गलतियों के लिए घेरा जाता रहा है। कभी उनके विमान की सीढियां चढ़ते हुए लड़खड़ा कर गिरने पर विवाद हुआ तो कभी यूक्रेनियन को ईरानियन कह देने पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
  • बाली G20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक फोटो वायरल हुआ था। इस समिट में उनके हाथ में एक कागज था। इस पर तफ्सील से लिखा था कि उन्हें समिट हॉल में क्या-क्या करना है। मसलन, कहां बैठना है- कब और कितनी देर बोलना है। इतना ही नहीं फोटो सेशन में कहां खड़ा होना है, इसके नोट्स भी थे। जिससे उनकी फिटनेस को लेकर काफी सवाल खड़े हो गए थे।

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *