Tuesday , 24 December 2024
Breaking News

Hrithik Roshan’s first look from ‘Fighter’ revealed, saba girlfriend, deepika padukone, anil kapoor | स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रूप में दिखे, गर्लफ्रेंड सबा ने भी बधाइयां दी

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ आजकल सुर्खियों में है। यह फिल्म भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी। हाल ही में ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा- स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी। साथ ही अपना डेजिग्नेशन और यूनिट भी रिवील की।

'फाइटर' फिल्म से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक।

‘फाइटर’ फिल्म से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक।

ऋतिक रोशन इस स्क्वाड्रन पायलट के लुक में काफी जंचते नजर आए। बी-टाउन सेलेब्स ने भी उनका यह लुक देखकर तारीफ की। एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने ऋतिक के पोस्ट पर लिखा- शार्प लुक। वहीं पूजा हेगड़े ने लिखा-इतने अच्छे कैसे दिख रहे हैं आप। ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी कमेंट किया- गो पैटी।

फरहान अख्तर, पूजा हेगड़े, गर्लफ्रेंड सबा ने लुक की तारीफ की।

फरहान अख्तर, पूजा हेगड़े, गर्लफ्रेंड सबा ने लुक की तारीफ की।

फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी
15 अगस्त को फिल्म का ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ नाम से टीजर रिलीज हुआ था। इस 57 सेकेंड के टीजर में ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर के एयरफोर्स ऑफिसर लुक सामने आए थे। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद ने 2021 में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी।

‘फाइटर’ में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण साथ नजर आएंगे। इनके अलावा इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी दिखेंगे।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *