Tuesday , 8 July 2025
Breaking News

Hrithik and Jr NTR to shoot a 10-day schedule for Ayan Mukerji directorial War-2 | वॉर-2 का 10 दिन का शेड्यूल शूट करेंगे अयान मुखर्जी: एयरक्राफ्ट में एक-दूसरे से लड़ते दिखेंगे ऋतिक और जूनियर एनटीआर

[ad_1]

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर अयान मुखर्जी इन दिनों फिल्म वॉर-2 पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पहली बार साथ नजर आएंगे।

फिल्म की शूटिंग के लिए एनटीआर हाल ही में मुंबई पहुंचे हैं। सुनने में आया है कि मेकर्स जल्द ही दोनों एक्टर्स के साथ एक एक्शन सीन और एक डांस नंबर भी शूट करने वाले हैं।

यह पहला मौका है जब ऋतिक और एनटीआर किसी फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं।

यह पहला मौका है जब ऋतिक और एनटीआर किसी फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं।

11 स्टंट को-ऑर्डिनेटर्स को साथ लेकर आए हैं मेकर्स
फिल्म से जुड़े एक सूत्र की मानें तो मेकर्स जल्द ही दोनों एक्टर्स के साथ 10 दिन का शेड्यूल शूट करने वाले हैं। इस शेड्यूल में ऋतिक और एनटीआर के बीच एक एयरक्राफ्ट में फाइट सीन शूट किया जाएगा।

इस फाइट सीक्वेंस के अलावा फिल्म में एक ट्रेन, याट और स्पीडबोट पर भी चेज सीक्वेंस शूट किए जाएंगे। फिल्म के लिए प्रोड्यूसर आदित्य और अयान मिलकर दुनियाभर के 11 स्टंट को-ऑर्डिनेटर्स को साथ लेकर आए हैं।

सेट बनाने में जुटे हैं रजत पोद्दार
10 दिनों के इस शेड्यूल में फिल्म की शूटिंग विले पार्ले के एक स्टूडियो में होगी। यहां यश राज फिल्म्स ने स्टूडियो के दो बड़े फ्लोर बुक किए है। प्रोडक्शन डिजाइनर रजत पोद्दार यहां इन दिनों अपनी टीम के साथ एयरक्राफ्ट का सेट बनाने में जुटे हुए हैं।

फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।

फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।

डांस नंबर भी शूट कर सकते हैं मेकर्स
वहीं इस शेड्यूल के बाद मेकर्स अंधेरी स्थित यश राज स्टूडियो में फिल्म के कुछ और सीन शूट करेंगे। इस शेड्यूल में मेकर्स दोनों एक्टर्स के साथ एक डांस नंबर भी शूट कर सकते हैं। मेकर्स फिल्म के सभी टॉकी पोर्शन को अगले तीन महीने में पूरा कर लेना चाहते हैं।

मई से शूटिंग जॉइन करेंगी कियारा
फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी। वो मई में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। हालांकि, अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि फिल्म में कियारा को एनटीआर के अपोजिट कास्ट किया गया है या ऋतिक के अपोजिट।

'वॉर' साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी। इसने वर्ल्डवाइड 475 करोड़ रुपए कमाए थे।

‘वॉर’ साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी। इसने वर्ल्डवाइड 475 करोड़ रुपए कमाए थे।

15 अगस्त 2025 में हो सकती है रिलीज
‘वॉर-2’ 2019 में रिलीज हुई ऋतिक और टाइगर स्टारर ‘वॉर’ का सेकेंड पार्ट है। इस फिल्म की स्टोरी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां इसके फर्स्ट पार्ट की खत्म हुई थी।

ऋतिक इस फिल्म में फिर से मेजर कबीर के रोल में नजर आएंगे। वहीं एनटीआर इसमें विलेन का रोल प्ले करेंगे। फिल्म अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो सकती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *