Tuesday , 8 July 2025
Breaking News

GT vs PBKS IPL Match Moments and Records 2024 Dhawan Sudarshan Umesh Shashank | IPL में पंजाब ने 200+ स्कोर छठवीं बार चेज किया: धवन 40वीं बार बोल्ड, गुजरात ने छोड़े 3 कैच; मोमेंट और रिकॉर्ड्स

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया। अहमदाबाद में गुरुवार को टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए। पंजाब ने 7 विकेट गंवाकर 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

पंजाब के कप्तान शिखर धवन IPL में रिकॉर्ड 40वीं बार बोल्ड हुए। वहीं साई सुदर्शन लीग में 17 पारियों बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। गुजरात के फील्डर्स ने अहम मौकों पर कैच छोड़े, इसी का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम मैच हार गई। ऋद्धिमान साहा DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे लेकिन वह इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके।

PBKS vs GT मैच के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

मोमेंट्स…

1. DRS में बचे ऋद्धिमान साहा
गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर ओपनर ऋद्धिमान साहा बैटिंग के दौरान DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे। दूसरे ओवर की पहली बॉल अर्शदीप सिंह ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। बॉल साहा के पैड्स पर लगी, पंजाब ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया।

साहा ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल स्टंप्स के ऊपर से निकल जा रही है। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला पलटा और साहा 1 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे। हालांकि वह 11 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हो गए।

ऋद्धिमान साहा DRS लेने के कारण LBW होने से बच गए।

ऋद्धिमान साहा DRS लेने के कारण LBW होने से बच गए।

2. साई सुदर्शन ने दिखाई स्पोर्ट्समैन स्पिरिट
गुजरात के बैटर साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाई और अंपायर के फैसले के बगैर ही पवेलियन चले गए। 14वें ओवर की पांचवीं बॉल हर्षल पटेल ने स्लोअर बाउंसर फेंकी। साई सुदर्शन ने कट किया लेकिन बॉल विकेटकीपर के हाथों में चली गई। विकेटकीपर ने कॉट बिहाइंड की अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। लेकिन सुदर्शन पवेलियन चल दिया, ऐसे में अंपायर ने अपना फैसला पलटा और सुदर्शन 33 रन बनाकर आउट हुए।

साई सुदर्शन आउट होने के बाद अंपायर के फैसले के बगैर खुद ही पवेलियन लौट गए।

साई सुदर्शन आउट होने के बाद अंपायर के फैसले के बगैर खुद ही पवेलियन लौट गए।

3. गुजरात ने छोड़े 3 कैच
गुजरात के फील्डर्स को पंजाब के खिलाफ कैच छोड़ना भारी पड़ गया, टीम ने मैच में 3 कैच छोड़े। 11वां ओवर फेंकने आए उमेश यादव के ओवर में 2 कैच छूटे, वहीं 17वें ओवर में उमेश ने भी एक कैच छोड़ दिया।

  • 11वें ओवर की दूसरी बॉल उमेश ने लेग स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। सिकंदर रजा ने फ्लिक किया लेकिन बॉल शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े नूर अहमद के पास चली गई। नूर ने डाइव लगाकर बॉल पकड़ना चाहा लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई।
  • 11वें ओवर की तीसरी बॉल उमेश ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। रजा ने कट शॉट खेला लेकिन बॉल डीप पॉइंट की दिशा में चली गई। यहां खड़े अजमतुल्लाह ओमरजई ने डाइव लगाई लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके।
  • 17वें ओवर की तीसरी बॉल मोहित शर्मा ने शॉर्ट पिच फेंकी। आशुतोष शर्मा ने बड़ा शॉट खेला लेकिन बॉल मिड-विकेट की दिशा में खड़ी हो गई। यहां खड़े उमेश ने बॉल को जज किया लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। आशुतोष इस वक्त 4 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने 17 बॉल पर 31 रन बनाए और टीम को मैच में बनाए रखा।
गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स ने मैच में 3 कैच छोड़े।

गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स ने मैच में 3 कैच छोड़े।

रिकॉर्ड्स…

1. IPL के 17वें मैच में ही लग गए 300 सिक्स
IPL के 17वें सीजन में 300 छक्के पूरे हो चुके हैं। सीजन का 300वां सिक्स गुजरात और पंजाब के बीच हुए 17वें मैच में लगा, जो टूर्नामेंट के सभी 17 सीजन में सबसे तेज है। इस बार 300 सिक्स के लिए 3773 बॉल लगीं। जबकि 2018 के सीजन में 4578 बॉल के बाद 300 छक्के लगे थे।

2. 40वीं बार बोल्ड हुए धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन गुजरात के खिलाफ दूसरे ही ओवर में बोल्ड हो गए। उन्होंने 2 बॉल पर एक रन बनाया। शिखर IPL में 40वीं बार बोल्ड हुए हैं, उनसे ज्यादा बोल्ड टूर्नामेंट इतिहास में और कोई नहीं हुआ। विराट कोहली 38 बार बोल्ड होने के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

3. सुदर्शन 17 पारियों बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
गुजरात के साई सुदर्शन ने गुरुवार को पंजाब के खिलाफ 19 बॉल पर 33 रन बनाए। इसी के साथ उनके टूर्नामेंट में 667 रन पूरे हो गए, उन्होंने अब तक IPL में 17 ही पारियां खेली हैं। 17 पारियां बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स में वह पहले नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इतनी पारियों बाद 611 रन बनाए थे।

4. पंजाब ने छठवीं बार 200 प्लस का टारगेट किया
पंजाब किंग्स ने गुजरात के खिलाफ 200 रन का टारगेट 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम ने टूर्नामेंट इतिहास में छठवीं बार 200 या उससे ज्यादा रन का टारगेट हासिल किया। टीम ने मुंबई को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 5 बार 200 प्लस रन के टारगेट को सफलतापूर्वक चेज किया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *