Monday , 23 December 2024
Breaking News

Fujiyama EV Classic Scooter Launched in India: Know Price, Features and More | फुजियामा EV ने क्लासिक ई-स्कूटर भारत में लॉन्च किया: टॉप स्पीड 70 km/h, फुल चार्ज में 140km की रेंज का दावा; कीमत 79,999 रुपए

[ad_1]

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फुजियामा EV ने अपना क्लासिक ई-स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की कीमत 79,999 रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) है। कंपनी का दावा है कि उनकी क्लासिक ई-स्कूटर फुल चार्ज में 120-140km तक चलती है। इसको 1,999 रुपए देकर बुक किया जा सकता है।

फुजियामा EV क्लासिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60-70 km/h
फुजियामा EV क्लासिक स्कूटर में 3000 वॉट की पीक पावर मोटर दी गई है। कंपनी के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 60-70 km/h है। इस स्कूटर में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है।

ई-स्कूटर में​​​​​​​ ट्विन-बैरल LED लाइट्स और कॉम्बी-ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स
क्लासिक ई-स्कूटर में सेफ्टी और कन्वीनियंस फीचर्स से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया है। इसमें ट्विन-बैरल LED लाइट्स और कॉम्बी-ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है।

​​​​​​​कम कीमतों पर हाई-क्वालिटी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने के लिए डेडिकेटेड
​​​​​​​फुजियामा पावर ग्रुप के CEO उदित अग्रवाल का कहना है कि कंपनी कम कीमतों पर हाई-क्वालिटी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने के लिए डेडिकेटेड है। हाई-स्पीड स्कूटर मार्केट में हालिया मंदी और कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद फुजियामा का टारगेट इंडियन कस्टमर्स को वैल्यू फॉर मनी ऑफर करना है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Tata Motors Price Hike 2024 Update | Tata Motors Commercial Vehicles Rates | टाटा मोटर्स ने 2% तक बढ़ाए कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम: 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी नई कीमतें; एक साल में 73% से ज्यादा चढ़ा शेयर

[ad_1] नई दिल्ली10 दिन पहलेकॉपी लिंकटाटा मोटर्स ने आज यानी 19 जून को अपने सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *