Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Fujiyama EV Classic Scooter Launched in India: Know Price, Features and More | फुजियामा EV ने क्लासिक ई-स्कूटर भारत में लॉन्च किया: टॉप स्पीड 70 km/h, फुल चार्ज में 140km की रेंज का दावा; कीमत 79,999 रुपए


नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फुजियामा EV ने अपना क्लासिक ई-स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की कीमत 79,999 रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) है। कंपनी का दावा है कि उनकी क्लासिक ई-स्कूटर फुल चार्ज में 120-140km तक चलती है। इसको 1,999 रुपए देकर बुक किया जा सकता है।

फुजियामा EV क्लासिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60-70 km/h
फुजियामा EV क्लासिक स्कूटर में 3000 वॉट की पीक पावर मोटर दी गई है। कंपनी के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 60-70 km/h है। इस स्कूटर में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है।

ई-स्कूटर में​​​​​​​ ट्विन-बैरल LED लाइट्स और कॉम्बी-ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स
क्लासिक ई-स्कूटर में सेफ्टी और कन्वीनियंस फीचर्स से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया है। इसमें ट्विन-बैरल LED लाइट्स और कॉम्बी-ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है।

​​​​​​​कम कीमतों पर हाई-क्वालिटी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने के लिए डेडिकेटेड
​​​​​​​फुजियामा पावर ग्रुप के CEO उदित अग्रवाल का कहना है कि कंपनी कम कीमतों पर हाई-क्वालिटी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने के लिए डेडिकेटेड है। हाई-स्पीड स्कूटर मार्केट में हालिया मंदी और कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद फुजियामा का टारगेट इंडियन कस्टमर्स को वैल्यू फॉर मनी ऑफर करना है।

खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

AC Temperature Limit Rules; Air Conditioner Range | Climate Summit | AC टेम्परेचर 20-28°C पर सेट करने का नियम अभी नहीं: सरकार ने कहा- 2050 के बाद यह संभव; पहले पावर मिनिस्टर बोले थे- जल्द नियम लागू होगा

नई दिल्ली1 महीने पहलेकॉपी लिंककेंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने नई दिल्ली में इंडिया क्लाइमेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *