Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Filmstars, cricketers are turning to farming: Know agriculture courses, best colleges, job opportunities and career prospects. | EduCare न्‍यूज- फिल्‍मस्‍टार्स, क्रिकेटर कर रहे खेती का रुख: जानें एग्रीकल्‍चर के कोर्सेज, बेस्‍ट कॉलेज, नौकरी के मौके और करियर की संभावनाएं


  • Hindi News
  • Career
  • Filmstars, Cricketers Are Turning To Farming: Know Agriculture Courses, Best Colleges, Job Opportunities And Career Prospects.

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश के बड़े-बड़े नामचीन एक्टर और एक्ट्रेसेस इन दिनों खेती की तरफ बढ़ रहे हैं। हाल ही में धर्मेंद्र, जूही चावला से लेकर प्रीति जिंटा और लकी अली जैसे कई दिग्गज कलाकार खेतों में अनाज और सब्जी उगाते नजर आए। एक्टर अक्षय कुमार और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पिछले साल पुणे के फार्मिंग स्टार्टअप टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म में इन्वेस्ट भी किया है।

एग्रीकल्चर सेक्टर में करियर की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में हम इस सेक्टर में करियर बनाने और संवारने के तरीके बता रहे हैं।

एग्रीकल्‍चर में करें 3 साल का ग्रेजुएशन

देश के विभिन्न कॉलेज या यूनिवर्सिटीज में एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन (B.Sc. AG) के लिए तीन प्रक्रिया हैं। साइंस स्ट्रीम से या एग्रीकल्चर में 12वीं करने वाले स्टूडेंट ही B.Sc. AG के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • ICAR AIEEA (UG) के जरिए एडमिशन
  • स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन
  • ICAR AIEEA के बिना एडमिशन

इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (ICAR AIEEA) का एग्जाम देकर स्टूडेंट्स देश भर के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।

इसके अलावा, स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। जैसे – मध्य प्रदेश के लिए MP-PAT, उत्तर प्रदेश के लिए UPCATET, महाराष्ट्र के लिए MHT-CET और त्रिपुरा के लिए TJEE आदि।

कुछ एग्रीकल्चर कॉलेज और यूनिवर्सिटी 12वीं में मार्क्स के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन भी देते हैं।

एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन करने के बाद मौके

एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट होने के बाद स्टूडेंड्स विभिन्न स्ट्रीम में मास्टर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • एग्रीकल्चर में M.Sc.
  • एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में MBA
  • एग्रोनॉमी में M.Sc.
  • हॉर्टिकल्चर में M.Sc.
  • सॉइल साइंस में M.Sc.
  • एग्रीकल्चर फाइनेंस में सर्टिफिकेट कोर्स
  • ऑर्गेनिक फार्मिंग सर्टिफिकेट कोर्स

एग्रीकल्चर सेक्टर की सबसे बड़ी सरकारी नौकरियां –

एग्री सेक्टर में भी सरकारी जॉब की बहुतेरी संभावनाएं हैं। कैंडिडेट अलग-अलग परीक्षाओं को क्लियर करके जॉब पा सकते हैं।

1. एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर –

इसके लिए कैंडिडेट को एग्रीकल्चर फील्ड में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसकी परीक्षा IBPS के जरिए आयोजित की जाती है।

2. डिस्ट्रिक्ट सुगरकेन ऑफिसर (जिला गन्ना अधिकारी) –

इसके लिए कैंडिडेट को एग्रीकल्चर फील्ड में ग्रेजुएट होना चाहिए।

3. डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर –

इसके लिए कैंडिडेट के पास एग्रीकल्चर फील्ड में B.Tech. की डिग्री होनी चाहिए। स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन इस पद के लिए एग्जाम कंडक्ट कराता है।

4. असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर –

हर साल स्टेट सब-ऑर्डिनेट सिलेक्शन कमीशन के जरिए एग्जाम कराया जाता है। इसके लिए कैंडिडेट को एग्रीकल्चर फील्ड में ग्रेजुएट होना चाहिए।

5. एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर –

इसके लिए कैंडिडेट के पास एग्रीकल्चर फील्ड में B.Tech. की डिग्री होनी चाहिए।

6. एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर –

कैंडिडेट के पास B.Sc. AG की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, कुछ राज्यों में एग्रीकल्चर में B.Tech. की डिग्री होनी चाहिए।

7. एग्रीकल्चर ऑफिसर –

कैंडिडेट के पास एग्रीकल्चर में M.Sc. की डिग्री होनी चाहिए।

8. इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर –

कैंडिडेट के पास B.Sc. AG की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी स्ट्रीम में B.Tech. डिग्री वाले कैंडिडेट भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

9. एग्रीकल्चर प्रोफेसर –

इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट के पास P.Hd. + NET या M.Sc. + NET की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए।

10. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट –

इसके लिए P.Hd. की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट को एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बोर्ड के जरिए कराए जाने वाले एग्रीकल्चर रिसर्च एग्जाम देना होता है।

11. डायरेक्टर जनरल ऑफ एग्रीकल्चर –

इसके लिए भी P.Hd. की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, कैंडिडेट को एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बोर्ड के जरिए कराए जाने वाले एग्रीकल्चर रिसर्च एग्जाम देना होता है।

एग्रीटेक स्टार्टअप्स में भी हैं नौकरी के अवसर

भारत में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DPIIT) के आंकड़ों के अनुसार देश में 31 अक्टूबर 2023 तक देश में कुल 6,224 रजिस्टर्ड एग्रीकल्चर स्टार्टअप्स हैं। इन स्टार्टअप में भी जॉब के अवसर हैं।

प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब की अपार संभावनाएं हैं।

वित्त वर्ष 2023-24 में कृषि मंत्रालय को 1.25 लाख करोड़ रुपए का बजट

अंतरिम बजट में स्पीच के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना से 38 लाख किसानों को फायदा पहुंचा और 10 लाख रोजगार पैदा हुए हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज योजना के चलते 2.4 लाख स्वयं सहायता समूहों और 60 हजार लोगों को क्रेडिट के जरिए सहायता दी गई।

वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में, वित्त मंत्री ने कृषि शिक्षा और अनुसंधान सहित कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय को 1.25 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए थे।

खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

511 officers and personnel engaged for the examination of 255 candidates | 255 कैंडिडेट्स के एग्जाम के लिए 511 अफसर-कर्मचारी लगाए: RPSC को खर्च करने पड़े 20 लाख से ज्यादा रुपए, चेतावनी के बाद 6 हजार फॉर्म विड्रॉ – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 11 जनवरी को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *