Tuesday , 24 December 2024
Breaking News

Film Goliyon Ki Raasleela: Ramleela completes 10 years , know intresting facts | पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास-करीना थे राम-लीला के रोल की पहली पसंद, 1996 में बनती ये फिल्म

[ad_1]

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

15 नवंबर 2013 को रिलीज हुई फिल्म गोलियों की रासलीलाःरामलीला के 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर रणवीर सिंह ने फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि इस फिल्म ने कई मायनों में हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। इसी फिल्म से रणवीर-दीपिका की लवस्टोरी शुरू हुई थी और इसी के जरिए दोनों स्टार बने थे। हालांकि रणवीर सिंह से पहले इस फिल्म में पाकिस्तान के फेमस एक्टर इमरान अब्बास को कास्ट किया जाना था, वहीं हीरोइन के लिए दीपिका नहीं बल्कि करीना कपूर पहली पसंद थीं।

आज फिल्म के 10 साल पूरे होने पर जानिए फिल्म और इसकी मेकिंग से जुड़े 10 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स-

फैक्ट-1ः 1996 में खामोशी फिल्म बनाते हुए संजयलीला भंसाली को मिला रामलीला का आइडिया

फिल्म के डायरेक्टर संजयलीला भंसाली ने 1996 में सबसे पहले फिल्म रामलीला बनाने का फैसला किया। उस समय वो खामोशीः द म्यूजिकल बना रहे थे। वो चाहते थे कि खामोशी फिल्म के तुरंत बाद वो रामलीला बनाएं, लेकिन वो फिल्म फ्लॉप हो गई और संजयलीला भंसाली के पास पैसों की कमी आ गई। ऐसे में वो उस समय रामलीला नहीं बना सके।

फिल्म खामोशी फ्लॉप होने से संजयलीला भंसाली 1996 में रामलीला नहीं बना सके।

फिल्म खामोशी फ्लॉप होने से संजयलीला भंसाली 1996 में रामलीला नहीं बना सके।

फैक्ट-2ः हम दिल दे चुके सनम के साथ रामलीला शूट करना चाहते थे भंसाली

कुछ समय बाद उन्होंने रामलीला की जगह फिल्म हम दिल दे चुके सनम बनाने का फैसला किया, जो गुजरात के बैकड्रॉप पर ही बनने वाली थी। संजय चाहते थे कि वो एक ही सेट में रामलीला और हम दिल दे चुके सनम शूट करें, क्योंकि दोनों का बैकग्राउंड एक ही तरह का था। ये फिल्म संजय अपनी मां लीला को डेडिकेट करना चाहते थे, जिनके नाम पर ही फिल्म की हीरोइन का नाम लीला रखा गया था। हालांकि फिल्म लगातार टलती गई।

हम दिल दे चुके सनम के साथ ही संजय फिल्म रामलीला भी शूट करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

हम दिल दे चुके सनम के साथ ही संजय फिल्म रामलीला भी शूट करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

फैक्ट-3ः पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास थे राम के रोल की पहली पसंद

संजयलीला भंसाली चाहते थे कि पाकिस्तान के फेमस एक्टर इमरान अब्बास फिल्म में राम का रोल प्ले करें, लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया। इमरान के इनकार करने के बाद ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई, लेकिन वो उस समय दूसरी फिल्मों में व्यस्त थे। दोनों द्वारा फिल्म ठुकराने के बाद ये फिल्म रणवीर सिंह को मिली।

फिल्म रामलीला ठुकराने के बाद इमरान ने 2014 की फिल्म क्रिएचर से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

फिल्म रामलीला ठुकराने के बाद इमरान ने 2014 की फिल्म क्रिएचर से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

फैक्ट-4ः करीना कपूर को मिला था लीला का रोल, शूटिंग से 10 दिन किया था बैकआउट

रणवीर सिंह के साथ फिल्म में लीला के रोल के लिए करीना कपूर को लिया जाने वाला था, लेकिन शूटिंग शुरू होने के ठीक 10 दिन पहले करीना ने फिल्म करने से इनकार कर दिया और धर्मा प्रोडक्शन की गोरी तेरे प्यार में साइन कर ली।

2013 में रिलीज हुई फिल्म गोरी तेरे प्यार में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

2013 में रिलीज हुई फिल्म गोरी तेरे प्यार में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

फैक्ट-5ः फिल्म से निकाले जाने पर नाराज हो गई थीं प्रियंका

जुलाई 2012 में सजंयलीला भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा को लीला के रोल में कास्ट किया, जो अगस्त 2012 में शूटिंग शुरू करने वाली थीं। लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले संजय ने प्रियंका की जगह दीपिका को कास्ट कर लिया। इस बात से नाराज होकर प्रियंका ने संजय से बातचीत बंद कर दी। हालांकि बाद में उन्हें फिल्म के गाने राम चाहे लीला चाहे में लिया गया।

फिल्म के टाइटल सॉन्ग में प्रियंका चोपड़ा को बेहद पसंद किया गया था।

फिल्म के टाइटल सॉन्ग में प्रियंका चोपड़ा को बेहद पसंद किया गया था।

फैक्ट-6ः बीमार दीपिका को देखकर इंप्रेस हुए थे संजयलीला भंसाली

एक दिन अचानक संजयलीला भंसाली फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर दीपिका से मिलने गए। उस समय दीपिका बीमार थीं, लेकिन जैसे ही संजय ने उन्हें देखा तो उनकी खूबसूरती से इंप्रेस होकर उन्हें फिल्म में लीला का रोल दे दिया।

फैक्ट-7ः दीपिका पादुकोण ने पहना था 30 किलो का लहंगा

फिल्म गोलियों की रासलीलाःरामलीला के फर्स्ट लुक पोस्टर के लिए दीपिका पादुकोण ने 30 मीटर फेब्रिक से बना 30 किलो का लहंगा पहना था। इसके अलावा फिल्म नगाड़ा के लिए दीपिका पादुकोण ने गरबा सीखा था।

इस पोस्टर में पहना गया दीपिका का लहंगा 30 किलो का था।

इस पोस्टर में पहना गया दीपिका का लहंगा 30 किलो का था।

नगाड़ा सॉन्ग में गरबा करती हुईं दीपिका पादुकोण।

नगाड़ा सॉन्ग में गरबा करती हुईं दीपिका पादुकोण।

फैक्ट-8ः रणवीर सिंह ने 6 हफ्तों में बॉडी बनाई, गुजराती गालियां सीखीं

वहीं रणवीर सिंह ने महज 6 हफ्तों में बॉडी ट्रांसफोर्मेशन किया था। फिल्म के ओपनिंग सॉन्ग ततड़-ततड़ के लिए रणवीर सिंह पर 30 अलग-अलग तरह के कपड़ों का ट्रायल किया गया था, हालांकि आखिरी में उन्हें गाने में शर्टलेस दिखाया गया है। फिल्म के लिए रणवीर ने गुजराती भाषा के साथ गुजराती में गाली देना भी सीखा था।

फैक्ट-9ः संजयलीला भंसाली के परफेक्शन के लिए करीब आए रणवीर-दीपिका

संजयलीला भंसाली अपनी फिल्मों में परफेक्शन दिखाने के लिए जाने जाते हैं। रणवीर-दीपिका फिल्म से पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे, ऐसे में संजय ने उनसे साथ समय बिताने को कहा। दोनों शूटिंग शुरू होने से पहले केमिस्ट्री बनाने के लिए 12 घंटों की वर्कशॉप के अलावा भी साथ ही रहते थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए और दोनों का रिश्ता शुरू हुआ।

फैक्ट-10ः विवाद होने पर बदलना पड़ा था फिल्म का टाइटल

फिल्म का टाइटल शुरुआत में रामलीला रखा गया था, हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म में रामलीला टाइटल के साथ लव स्टोरी दिखाए जाने पर आपत्ति जताई। फिल्म के खिलाफ देशभर में 6 पिटिशन फाइल की गईं। प्रभु समाज धार्मिक रामलीला कमेटी ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाएं आहात करने का आरोप लगाया, जिससे आखिरकार फिल्म का टाइटल रामलीला से गोलियों की रासलीलाःराम-लीला कर दिया गया।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *