Tuesday , 24 December 2024
Breaking News

Fans compared Rishi Kapoor and Ranbir | बोले- ‘अग्निपथ’ के ‘रऊफ लाला’ के किरदार जैसा है ‘एनिमल’ में ‘रणवियज सिंह’ का लुक

[ad_1]

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं अब ऑडियंस फिल्म के किरदारों को अलग-अलग फिल्मों से भी कम्पेयर कर रहे हैं। कुछ लोग रणबीर कपूर की तुलना फिल्म ‘अग्निपथ’ में ऋषि कपूर द्वारा निभाए गए ‘रऊफ लाला’ के किरदार से कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि भले ही दोनों फिल्में अलग हो लेकिन रणबीर के लुक में ऋषि कपूर के किरदार की झलक थी।

फैंस पापा ऋषि कपूर से कर रहे हैं रणबीर कपूर का कम्पेयर

रणबीर के फैंस ने फिल्म ‘एनिमल’ में कुछ अलग ही बात पर ध्यान दिया है। दरअसल कुछ लोग दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर द्वारा ‘अग्निपथ’ में निभाए गए रोल ‘रऊफ लाला’ से रणबीर के किरदार की तुलना की है। फैंस का कहना है कि भले ही ये पात्र अलग-अलग फिल्मों से हैं, लेकिन फैंस को दोनों के लुक एक जैसे ही लग रहे हैं। यहां तक की लोगों को दोनों के मर्डर करने का स्टाइल भी एक जैसा ही लग रहा है।

दोनों किरदार अपनी गलती नहीं महसूस करते हैं और पश्चाताप की तो कोई भावना नहीं है। मर्डर जैसा क्राइम करना दोनों किरदारों के लिए आसान काम है। किरदार के अलावा भी लोगों को फेशियल एक्सप्रेशन और दोनों की चाल-ढाल भी काफी हद तक एक जैसी लग रही है। रणबीर और ऋषि कपूर के चेहरे पर डरा देने वाली स्माइल भी एक जैसी ही है। अब लोगों का कहना है कि बाप-बेटे एक जैसे ही लग रहे हैं।

फिल्म एनिमल के 10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स:-

  • एनिमल 3 घंटे 21 मिनट की फिल्म है।
  • फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है।
  • एनिमल नॉर्थ अमेरिका मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।
  • हिंदी सिनेमा के इतिहास में एनिमल सबसे ज्यादा हिंसक फिल्म है।
  • इस फिल्म के हर घंटे 10 हजार टिकट एडवांस बुकिंग में बिके थे।
  • फिल्म के एक फाइट सीन में 400-500 कुल्हाड़ियों और 800 मास्क का इस्तेमाल किया गया है, जिसे सेट पर बनाया गया है।
  • फिल्म में 500 किलोग्राम की मशीनगन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 100 वर्कर ने मिलकर बनाया था। इसे बनाने में लगभग 1 करोड़ रुपए का खर्च आया था।
  • फिल्म में पोस्ट क्रेडिट सीन के बाद स्क्रीन पर लिखा आता है ‘एनिमल पार्क… विजिट सून’, जो फिल्म के सीक्वल की हिंट देता है। साफ है कि सेकेंड पार्ट में विजय और अजीज के बीच फेस ऑफ दिखाया जाना है और इन दोनों ही किरदारों को रणबीर कपूर निभाएंगे।

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *