Tuesday , 24 December 2024
Breaking News

Dunki trailer Sets New record, earned 103 million views in 24 hours, break salaar record | बना हिंदी फिल्मों का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर, सालार को मिले थे 54M व्यूज

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान की फिल्म डंकी का ट्रेलर 5 दिसंबर को रिलीज हुआ। रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही इसे यू-ट्यूब पर 59 मिलियन (5 करोड़ 90 लाख) से ज्यादा व्यूज मिले।

इसके साथ ही यह किसी हिंदी फिल्म का 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। अब तक एक दिन में इस ट्रेलर के 63 मिलियन (6 करोड़ 30 लाख) व्यूज हो चुके हैं।

फिल्म की प्रोड्यूसर कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने फैंस को एक ट्वीट के जरिए थैंक्स कहा है।

फिल्म की प्रोड्यूसर कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने फैंस को एक ट्वीट के जरिए थैंक्स कहा है।

सिर्फ 3 दिन के लिए लिस्ट में टॉप पर रहा सालार ट्रेलर
इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ के नाम था। सालार का ट्रेलर 1 दिसंबर को रिलीज हुआ था। इसके ट्रेलर को 24 घंटे में 54.2 मिलियन व्यूज मिले थे।

हालांकि, सालार के नाम यह रिकॉर्ड सिर्फ 3 दिन ही रहा। अब डंकी का ट्रेलर, मोस्ट वॉच्ड हिंदी फिल्म ट्रेलर की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है।

लाइक्स के मामले में भी बहुत पीछे रह गई सालार
वहीं लाइक्स के मामले में एक और इंट्रेस्टिंग फैक्ट देखने काे मिला है। डंकी के ट्रेलर ने इस मामले में भी सालार के ट्रेलर को पीछे छोड़ दिया है। जहां सालार के ट्रेलर को 1.1 मिलियन लाइक्स मिले हैं वहीं डंकी को 1.3 मिलियन लाइक्स मिले हैं।

मजेदार बात यह है कि सालार को जितने लाइक्स ट्रेलर रिलीज के 3 दिन बाद मिले उतने तो डंकी को रिलीज के 13 घंटों बाद ही मिल गए थे। वहीं सालार के तेलुगु वर्जन के लाइक्स का रिकॉर्ड तो डंकी के ट्रेलर ने सिर्फ 9 घंटे में ही तोड़ दिया था।

सालार का ट्रेलर भी तीन दिनों तक इस लिस्ट में टॉप पर रहा।

सालार का ट्रेलर भी तीन दिनों तक इस लिस्ट में टॉप पर रहा।

सभी भाषाओं के मिलाकर सालार को मिले हैं 116 मिलियन व्यूज
हालांकि, बात करें ओवरऑल सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर की तो इस मामले में सालार का ट्रेलर टॉप पर है। 5 भाषाओं में रिलीज हुए इस ट्रेलर को 24 घंटे में टोटल 116 मिलियन व्यूज मिले थे।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केजीएफ 2 है जिसे 24 घंट में 106 मिलियन व्यूज मिले थे। वहीं डंकी के ट्रेलर को 24 घंटे में सभी प्लेटफॉर्म मिलाकर 103 मिलियन व्यूज मिले हैं।

डंकी के ट्रेलर के कुछ सीन

डंकी के ट्रेलर के कुछ सीन

ट्रेलर में अपनी कहानी सुना रहे हैं शाहरुख
‘डंकी’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ है। मेकर्स ने इसे डंकी: ड्रॉप 4 नाम दिया गया है। ट्रेलर में शाहरुख खान का किरदार हार्डी अपनी और अपने चार दोस्तों की कहानी सुना रहा है, जो पंजाब के एक खूबसूरत गांव में रहते हैं। सभी का सपना है कि उन्हें लंदन जाना है और बेहतर जिंदगी जीनी है।

फिल्म डंकी प्यार और दोस्ती की कहानी है। यह 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हाेगी। इसमें शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल समेत कई कलाकार नजर आएंगे।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *