Tuesday , 24 December 2024
Breaking News

Current Affairs Virat Kohli became the first Indian player to score 12 thousand T-20 runs, Asia’s largest tulip garden opened in Srinagar | करेंट अफेयर्स 23 मार्च: विराट कोहली 12 हजार टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन खुला

[ad_1]
  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Virat Kohli Became The First Indian Player To Score 12 Thousand T 20 Runs, Asia’s Largest Tulip Garden Opened In Srinagar

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया। SEBI ने म्यूचुअल फंड्स को नया निवेश लेने पर रोक लगा दी। वहीं, नवीन जिंदल ने ISA के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. पर्यटकों के लिए खुला ट्यूलिप गार्डन: 23 मार्च को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन ‘इंदिरा गांधी स्मारक ट्यूलिप गार्डन’ पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। यह डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच स्थित है।

इस गार्डन को पहले 'सिराज बाग' के नाम से जाना जाता था।

इस गार्डन को पहले ‘सिराज बाग’ के नाम से जाना जाता था।

  • इस साल ट्यूलिप की मौजूदा 68 किस्मों में 5 नई किस्में जोड़ी गई हैं।
  • 55 हैक्टेयर जमीन पर फैले गार्डन में 17 लाख ट्यूलिप के पौधे लगाए गए हैं।
  • ट्यूलिप के अलावा यहां जलकुंभी, डैफोडील्स, मस्करी और साइक्लेमेन पौधे भी लगाए गए हैं।
  • इंदिरा गांधी स्मारक ट्यूलिप गार्डन की स्थापना 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने करवाई थी।
  • इसकी शुरुआत हॉलैंड से इम्पोर्टेड 50 हजार ट्यूलिप पौधों के साथ छोटे पैमाने पर हुई थी।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

2. मोदी को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान: 22 मार्च को भूटान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया। भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक ने पीएम मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो’ अवॉर्ड से सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 140 करोड़ भारतीय जानते हैं कि भूटान के लोग उनके अपने परिवार के सदस्य हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 140 करोड़ भारतीय जानते हैं कि भूटान के लोग उनके अपने परिवार के सदस्य हैं।

  • पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बन गए।
  • ‘ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो’ को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए दिया जाता है।
  • अब तक कुल चार हस्तियों को इस सम्मान से नवाजा गया है, जिसमें चौथे पीएम मोदी हैं।
  • मोदी को यह पुरस्कार देने की घोषणा पहली बार 17 दिसंबर 2021 में भूटान के 114वें राष्ट्रीय दिवस के दौरान की गई थी।

स्पोर्ट (SPORTS)

3. कोहली 12 हजार टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय: 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला IPL मैच खेला गया। इसमें बेंगलुरु के विराट कोहली ने पारी में छठा रन बनाते ही टी-20 फॉर्मेट में 12 हजार रन पूरे कर लिए।

  • विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय बैटर बन गए।
  • उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक हजार IPL रन भी पूरे कर लिए।
  • कोहली के टी-20 क्रिकेट में घरेलू, इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट शामिल हैं।
  • सभी क्रिकेट मैच को मिलाकर उन्होंने 12 हजार रन का आंकड़ा पार किया।
  • वह 12 हजार का मार्क छूने वाले दुनिया के छठे और भारत के पहले बैटर बने।
  • कोहली ने 360वीं पारी में 12 हजार रन का आंकड़ा पार किया।
  • टी-20 में सबसे ज्यादा 14,562 रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने बनाए हैं।
  • क्रिस गेल ने 345 पारियों में 12 हजार रन पूरे कर लिए थे।

बिजनेस (BUSINESS)

4. विदेशी-ETF में निवेश पर रोक: 22 मार्च को शेयर मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने म्यूचुअल फंड्स को नया निवेश लेने पर रोक लगा दी है। अगले महीने यानी 1 अप्रैल से उन म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश नहीं कर पाएंगे जो फॉरेन ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में पैसा लगाते हैं।

SEBI ने देश में म्यूचुअल फंड हाउसेज को हेड करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) को लेटर भी लिखा है।

SEBI ने देश में म्यूचुअल फंड हाउसेज को हेड करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) को लेटर भी लिखा है।

  • फॉरेन ETF में निवेश, लिमिट के करीब पहुंचने पर SEBI ने आदेश जारी किया है।
  • इसमें म्यूचुअल फंड कंपनियां डायरेक्ट विदेशी शेयरों में इन्वेस्ट करती हैं।
  • इसके लिए 7 बिलियन डॉलर (करीब ₹58,347 करोड़) की मैक्सिमम लिमिट तय है।
  • इसमें म्यूचुअल फंड्स फॉरेन ETF की यूनिट्स खरीदती है।
  • इस लिमिट के बाहर जाने के बाद SEBI इसमें निवेश पर रोक लगा देती है।
  • इससे पहले जनवरी 2022 में इन्वेस्टमेंट की लिमिट 7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

5. नवीन जिंदल ISA अध्यक्ष बने: 21 मार्च को भारतीय बिजनेसमैन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने इंडियन स्टील एसोसिएशन (ISA) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। नवीन को आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के सीईओ दिलीप ओम्मन की जगह चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

नवीन जिंदल अभी जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन हैं।

नवीन जिंदल अभी जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन हैं।

  • नवीन जिंदल ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं।
  • वे कुरुक्षेत्र लोकसभा से 2 बार के कांग्रेस सांसद भी रह चुके हैं।
  • नवीन की 10 साल लंबी कानूनू लड़ाई की बदौलत आज हर भारतीय को झंडा फहराने का अधिकार मिला है।
  • ISA डोमेस्टिक और ग्लोबली दोनों प्लेटफॉर्म्स पर भारत की स्टील इंडस्ट्रीज को रिप्रेजेंट करता है।
  • ISA की स्थापना 2014 में भारत की स्टील मैन्युफेक्चरर कंपनियों की अपेक्स बॉडी के रूप में हुई थी।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

23 मार्च का इतिहास: 1931 में आज के दिन ही भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। ब्रिटिश सरकार ने लाहौर सेंट्रल जेल में तानों को फांसी दी। इन्हें अंग्रेज सुपरिटेंडेंट सांडर्स की हत्या का दोषी ठहराया गया था। इन तीनों महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 23 मार्च को ‘शहीद दिवस’ मनाया जाता है।

  • 2011 में हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर का निधन हुआ था।
  • 2001 में 15 साल की सर्विस के बाद रूसी स्पेस स्टेशन मीर ने काम करना बंद कर दिया था।
  • 1998 में जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म ‘टाइटैनिक’ को रिकॉर्ड 11 ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे।
  • 1976 में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का जन्म हुआ था।
  • 1940 में मुस्लिम लीग ने लाहौर अधिवेशन के दौरान मुस्लिमों के लिए अलग देश पाकिस्तान बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
  • 1910 में समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का जन्म हुआ था।
  • 1857 में न्यूयॉर्क के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में पहली बार कॉमर्शियल एलिवेटर लगाई गई थी।
खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *