Friday , 1 August 2025
Breaking News

Current Affairs Tejas Mark-1A made in India flew for the first time, Justice Ritu Raj Awasthi became Lokpal judicial member. | करेंट अफेयर्स 28 मार्च: भारत में बने ‘तेजस मार्क-1ए’ ने पहली बार उड़ान भरी, जस्टिस रितु राज अवस्थी लोकपाल न्यायिक सदस्य बने

[ad_1]
  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Tejas Mark 1A Made In India Flew For The First Time, Justice Ritu Raj Awasthi Became Lokpal Judicial Member.

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

EV चार्जिंग स्टेशन के लिए टाटा और HP के बीच डील हुई। हरियाणा ने बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप जीती। वहीं, पहली बार मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में सऊदी अरब की कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेगी।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

डिफेंस (DEFENCE)

1. भारत में बने फाइटर एयरक्राफ्ट ने पहली बार उड़ान भरी: 28 मार्च को भारत में बन रहे एलसीए तेजस मार्क-1ए (LCA Tejas Mark-1A) सीरीज के पहले फाइटर एयरक्राफ्ट LA5033 ने पहली बार उड़ान भरी। बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के केंद्र से उड़ान भरने के बाद विमान 15 मिनट तक हवा में रहा।

  • HAL के चीफ टेस्ट पायलट (फिक्स्ड विंग) ग्रुप कैप्टन (रिटायर्ड) केके वेणुगोपाल ने LA5033 एयरक्राफ्ट को उड़ाया।
  • एलसीए तेजस मार्च-1ए ​​​​​ एयरक्राफ्ट एलसीए एमके-1 (LCA Mk-1) का एडवांस वर्जन है।
  • इसे इंडियन एयरफोर्स में पहले ही शामिल किया जा चुका है।
  • इसे बेंगलुरु स्थित DRDO लैब एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने डेवलप किया है।
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड विमान का निर्माण कर रही है।
  • HAL को 2021 में भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस मार्क-1ए के निर्माण के लिए 46,898 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
  • कंपनी के पास मार्च 2024-फरवरी 2028 तक 83 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करने का समय है।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

2. रितु राज अवस्थी लोकपाल न्यायिक सदस्य बने: 27 मार्च को जस्टिस रितु राज अवस्थी ने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली। भारत के लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर ने अवस्थी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जस्टिस अवस्थी 2022 में 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष बने थे।

जस्टिस अवस्थी 2022 में 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष बने थे।

  • 17 महीने के कार्यकाल के बाद उन्होंने कानून एवं न्याय मंत्रालय को अपना इस्तीफा सौंपा।
  • उन्होंने 1986 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी।
  • 2009 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने थे।
  • 2010 में अवस्थी ने न्यायधीश के रूप में शपथ ली थी।
  • 11 अक्टूबर 2021 को उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया।

स्पोर्ट (SPORTS)

3. सब जूनियर बॉक्सिंग में हरियाणा ने टॉप किया: 27 मार्च को नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 का फाइनल हुआ। इसमें हरियणा राज्य ने सबसे ज्यादा 19 मेडल स्कोर के साथ चैंपियनशिप जीत ली है।

हरियाणा के सभी पुरुष और महिला बॉक्सर।

हरियाणा के सभी पुरुष और महिला बॉक्सर।

  • हरियाणा ने पुरुष कैटेगरी में 6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 9 मेडल्स जीते।
  • हरियाणा की महिला कैटेगरी में 7 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्च मेडल जीते।
  • इस लिस्ट में दिल्ली 8 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
  • महाराष्ट्र राज्य 6 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर रहा।
  • उदय सिंह ने 37 किग्रा कैटेगरी में तमिलनाडु के एस. सुजीत के खिलाफ 5-0 से जीत के साथ हरियाणा का दबदबा कायम किया।
  • इस टूर्नामेंट में 612 बॉक्सर्स ने हिस्सा लिया था, जिनमें 337 पुरुष और 275 महिलाएं शामिल थीं।

बिजनेस (BUSINESS)

4. EV चार्जिंग स्टेशन के लिए टाटा और HP की डील: 27 मार्च को टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEM) ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ डील साइन की है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर बालाजे राजन (बाएं) ने कहा, 'देश में EV की खरीदारी बढ़ रही है, ऐसे में चार्जिंग स्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने से भारत में EV को मेनस्ट्रीम में लाने में मदद मिलेगी।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर बालाजे राजन (बाएं) ने कहा, ‘देश में EV की खरीदारी बढ़ रही है, ऐसे में चार्जिंग स्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने से भारत में EV को मेनस्ट्रीम में लाने में मदद मिलेगी।

  • दोनों कंपनियां मिलकर देश के मेजर लोकेशन में स्थित HP के 21000 से ज्यादा फ्यूल स्टेशनों (पेट्रोल पंप) पर EV चार्जिंग स्टेशन बनाएंगी।
  • इससे 1.2 लाख टाटा EV कस्टमर्स को सीधा फायदा मिलेगा।
  • चार्जिंग स्टेशनों पर सुविधाजनक पेमेंट के लिए दोनों कंपनियां रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) के साथ भी काम कर रही हैं।
  • भारत के EV मार्केट में टाटा की 68% हिस्सेदारी है।
  • HPCL दिसंबर 2024 तक 5,000 EV चार्जिंग स्टेशन लगाने के टारगेट पर काम कर रही है।
  • टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड 68% से अधिक हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मार्केट लीडर है।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

5. मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में पहली बार सऊदी अरब: 25 मार्च की रात को सऊदी अरब की मॉडल रूमी अलकाहतानी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मिस यूनिवर्स कन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने का ऐलान किया। यह पहली बार है जब सऊदी अरब अपने देश से मिस यूनिवर्स के लिए कंटेस्टेंट भेज रहा है।

रूमी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरे लिए यह फख्र की बात है कि मैं मिस यूनिवर्सी 2024 में हिस्सा लेने जा रही हूं। मिस यूनिवर्स कॉम्पटिशन में पार्टिसिपेट करने वाली पहली सऊदी महिला बनना खुशी की बात है।

रूमी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरे लिए यह फख्र की बात है कि मैं मिस यूनिवर्सी 2024 में हिस्सा लेने जा रही हूं। मिस यूनिवर्स कॉम्पटिशन में पार्टिसिपेट करने वाली पहली सऊदी महिला बनना खुशी की बात है।

  • 27 वर्षीय मॉडल रूम अलकाहतानी सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रहने वाली हैं।
  • वो मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं।
  • रूमी इससे पहले मिस सऊदी अरेबिया, मिस मिडिल ईस्ट, मिस अरब वर्ल्ड पीस और मिस वुमन (सऊदी अरब) जैसे ब्यूटी पीजेंट जीत चुकी हैं।
  • मिस यूनिवर्स ब्यूटी पीजेंट 1952 में पहली बार हुआ, जिसमें लेबनान और बहरीन जैसे अरब देशों की लड़कियां ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में हिस्सा लेती रही हैं।
  • मिस यूनिवर्स कॉम्पटिशन में स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनना होता, जबकि इसके कॉम्पटीटर माने जाने वाले मिस वर्ल्ड इवेंट में स्विमवियर इवेंट खास माना जाता है।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

28 मार्च का इतिहास: 2015 में आज के दिन ही भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने बैडमिंटन में चाइना के दबदबे खो खत्म कर के दुनिया की नम्बर-1 खिलाड़ी बनीं। उन्होंने इसी साल ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर यह रिकॉर्ड बनाया था। 17 मार्च 1990 को जन्मीं साइना ने आठ साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था।

साइना नेहवाल की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म भी बन चुकी है।

साइना नेहवाल की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म भी बन चुकी है।

  • 2008 में ऑस्कर विनर और स्क्रीनप्ले राइटर ऐबीमैन का निधन हुआ था।
  • 2007 में अमेरिका में सीनेट ने इराक से सेना वापसी को मंजूरी दी थी।
  • 2006 में अमेरिका ने पाकिस्तान के पेशावर में स्थित अपनी कॉमर्स एंबेसी बंद कर दी थी।
  • 1995 में राजस्थान के 7वें मुख्यमंत्री हरी देव जोशी का निधन हुआ था।
  • 1930 में तुर्की की राजधानी अंगोरा का नाम बदलकर अंकारा कर दिया गया था।
  • 1809 में मेडलिन युद्ध में फ्रांस ने स्पेन को हराया था।
खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *