Wednesday , 14 January 2026
Breaking News

Current Affairs Dr. Meenesh Shah appointed NCDFI President, Bilkis Mir becomes first Indian woman jury member at Paris Olympics | करेंट अफेयर्स 06 अप्रैल: डॉ. मीनेश शाह NCDFI अध्यक्ष नियुक्त, बिलकिस मीर पेरिस ओलिंपिक में पहली भारतीय महिला ज्यूरी सदस्य बनीं


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Dr. Meenesh Shah Appointed NCDFI President, Bilkis Mir Becomes First Indian Woman Jury Member At Paris Olympics

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय सेना को आकाशतीर कमांड और कंट्रोल सिस्टम मिला। ECB ने UAE छोड़कर पाकिस्तान वापसी करने वाले उस्मान पर बैन लगाया। वहीं, मार्क जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

रैंक एंड रिपोर्ट (RANK & REPORT)

1. जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने: 5 अप्रैल को ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग टेस्ला के मालिक एलन मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। 2020 के बाद यह पहली बार है जब जुकरबर्ग के यह स्थान हासिल किया है।

  • मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 187 बिलियन डॉलर (15.57 लाख करोड़ से ज्यादा) है।
  • एलन मस्क की नेटवर्थ 181 बिलियन डॉलर (15.07 लाख करोड़ से ज्यादा) है।
  • इस साल एलन मस्क की नेटवर्थ में 48.4 बिलियन डॉलर (4.03 लाख करोड़ से ज्यादा) की कमी आई।
  • जुकरबर्ग ने अपनी संपत्ति में 58.9 बिलियन डॉलर (4.90 लाख करोड़ से ज्यादा) जोड़े हैं।
  • भारत का कोई भी बिलेनियर इस लिस्ट में टॉप टेन में शामिल नहीं है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 112 बिलियन डॉलर (करीब 9.32 लाख करोड़) की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं।
  • गौतम अडाणी लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं, उनकी नेटवर्थ 104 बिलियन डॉलर (8.66 लाख करोड़) है।

डिफेंस (DEFENCE)

2. भारतीय सेना को आकाशतीर सिस्टम मिला: 4 अप्रैल को भारतीय सेना की वायु रक्षा कोर को आकाशतीर परियोजना के तहत कमांड और कंट्रोल सिस्टम मिला। इस प्रणाली की मदद से देश की जमीन से लेकर आसमान तक की हिफाजत सेना के लिए आसान हो जाएगी।

आकाशतीर को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने विकसित किया है।

आकाशतीर को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने विकसित किया है।

  • आकाशतीर को ऑपरेट करने के लिए भारतीय सेना का अपना सैटेलाइट काम करता है।
  • यह एक ऑटोमैटिक एयर डिफेंस कंट्रोल और रिपोर्टिंग सिस्टम है।
  • इसमें सेंसर और रडार का नेटवर्क है, जो दुश्मन के विमान, जेट, हेलिकॉप्टर, ड्रोन व मिसाइलों के बारे में तुरंत अलर्ट जारी करते हैं।
  • इसके अलावा इससे मिले अलर्ट के आधार पर जमीन से हवा और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और रॉकेट्स को जोड़ा जा सकता है।
  • यह वायु सेना के एयरक्राफ्ट और मिसाइलों को गलती से निशाना बनाने से बचाने में मददगार साबित होगी।
  • रक्षा मंत्रालय ने पिछले बीईएल के साथ इस प्रणाली के विकास के लिए 1,982 करोड़ रुपए का समझौता किया था।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

3. डॉ. मीनेश शाह NCDFI अध्यक्ष बने: 4 अप्रैल को नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCDFI) ने अपनी बोर्ड की बैठक में डॉ. मीनेश शाह को चेयरमैन नियुक्त किया है। इस पद का चुनाव निर्वाचन अधिकारी आणंद (गुजरात) के जिलाधिकारी प्रवीण चौधरी की देखरेख में पूरा हुआ।

डॉ. मीनेश शाह इससे पहले नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के चेयरमैन पद पर कार्यरत थे।

डॉ. मीनेश शाह इससे पहले नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के चेयरमैन पद पर कार्यरत थे।

  • डॉ. मीनेश शाह मदर डेयरी, नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, ग्रामीण प्रबंध संस्थान में भी काम कर चुके हैं।
  • NCDFI की बैठक में 8 डायरेक्टर्स को नियुक्त किया गया।
  • इसमें झारखंड दुग्ध महासंघ से डॉ. मीनेश शाह को नियुक्त किया।
  • डॉ. मंगत जीत राय को सिक्किम दुग्ध महासंघ में नियुक्त किया।
  • शामलभाई बी पटेल को गुजरात दुग्ध महासंघ का डायरेक्टर बनाया गया।
  • हरियाणा दुग्ध महासंघ में रणधीर सिंह की नियुक्ति हुई।
  • के. एस. मणि को केरल दुग्ध महासंघ में डायरेक्टर नियुक्त किया।
  • बालचंद्र एल जाराकिहोली, कर्नाटक दुग्ध महासंघ के डायरेक्टर बने।
  • पंजाब दुग्ध महासंघ से नरिंदर सिंह शेरगिल को डायरेक्टर नियुक्त किया।
  • समीर कुमार परीदा को पश्चिमी असम दुग्ध महासंघ की जिम्मेदारी सौंपी।
  • NCDFI देश में डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए काम करता है।

स्पोर्ट्स (SPORTs)

4. UAE छोड़कर पाकिस्तान वापसी करने वाले उस्मान पर लगा बैन: 5 अप्रैल को यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) छोड़कर वापस पाकिस्तान आने वाले बल्लेबाज उस्मान खान पर एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पांच साल का बैन लगा दिया है। उस्मान 2029 तक UAE में होने वाले ECB के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसमें ILT20 और अबु धाबी टी10 दो बड़े टूर्नामेंट भी शामिल हैं।

  • ECB ने उस्मान पर अपने दायित्वों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
  • बोर्ड ने अपने बयान में बताया है कि बोर्ड के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के खिलाफ जाने के कारण उस्मान पर यह बैन लगाया गया है।
  • उस्मान का जन्म कराची में हुआ था, लेकिन उन्होंने UAE के घरेलू खिलाड़ी के तौर पर ILT20 और अबु धाबी टी10 में हिस्सा लिया था।
  • अब जब उन्हें पाकिस्तान टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में बुलाया गया तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।
  • उन्होंने ने कुछ वक्त पहले क्रिकइंफो के साथ इंटरव्यू में पाकिस्तान के लिए खेलने की इच्छा जताई थी।
  • अब जब उन्हें पूरी टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में बुलाया गया तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।

5. बिलकिस मीर पेरिस ओलिंपिक में ज्यूरी सदस्य बनीं: 4 अप्रैल को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने बिलकिस मीर को पेरिस ओलिंपिक गेम्स में ज्यूरी का सदस्य नियुक्त किया है। जम्मू-कश्मीर की रहने वालीं बिलकिस वॉटर स्पोर्ट्स में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के टेलेंट को जज करेंगीं।

बिलकिस मीर पेरिस ओलिंपिक में ज्यूरी सदस्य के रूप मे नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

बिलकिस मीर पेरिस ओलिंपिक में ज्यूरी सदस्य के रूप मे नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

  • पेरिस ओलिंपिक से पहले बिलकिस जापान में ओलिंपिक के क्वालिफाइंग राउंड में भी जज बनेंगीं।
  • बिलकिस ने 1998 में डल झील से एक कैनोइस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • उन्होंने 12 सालों तक नेशनल गेम्स में जम्मू-कश्मीर को रिप्रेजेंट किया है।
  • वे 10 सालों तक महिला राष्ट्रीय टीम की कोच भी रहीं हैं।
  • पेरिस ओलिंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

06 अप्रैल का इतिहास: 1896 में आज के दिन ही दुनिया में पहली बार ओलिंपिक खेलों की प्रतियोगिता शुरू हुई थी। इस प्रतियोगिता का आयोजन यूनान की राजधानी एथेंस में किया गया था। ओलिंपिक की पहली प्रतियोगिता में कुल 14 देशों के 200 लोगों ने 43 मुकाबलों में हिस्सा लिया था।

ओलिंपिक खेलों को हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है।

ओलिंपिक खेलों को हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है।

  • 2007 में बांग्ला लेखिका लीला मजूमदार का निधन हुआ था।
  • 1966 में भारतीय तैराक मिहिर सेन ने पाक जलडमरूमध्य तैर कर पार किया था।
  • 1942 में जापानी लड़ाकू विमानों ने पहली बार भारत पर बम गिराए थे।
  • 1931 में ‘बंगाल की मधुबाला’ नाम से मशहूर एक्ट्रेस सुचित्रा सेन का जन्म हुआ था।
  • 1919 में महात्मा गांधी ने रॉलेट एक्ट के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन के तहत पूरे देश में हड़ताल का ऐलान किया था।
  • 1917 में पहले विश्वयुद्ध में अमेरिका ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।
खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

511 officers and personnel engaged for the examination of 255 candidates | 255 कैंडिडेट्स के एग्जाम के लिए 511 अफसर-कर्मचारी लगाए: RPSC को खर्च करने पड़े 20 लाख से ज्यादा रुपए, चेतावनी के बाद 6 हजार फॉर्म विड्रॉ – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 11 जनवरी को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *