Tuesday , 14 January 2025
Breaking News

CUET UG 2024 exam will be held in hybrid mode, registration will start from February 19, number of subjects to choose will be reduced. | CUET UG एग्जाम का पैटर्न बदला: OMR शीट पर भी होगी परीक्षा; 10 की बजाय 6 सब्‍जेक्‍ट्स में होगी च्‍वाइस

[ad_1]
  • Hindi News
  • Career
  • CUET UG 2024 Exam Will Be Held In Hybrid Mode, Registration Will Start From February 19, Number Of Subjects To Choose Will Be Reduced.

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) का एग्जाम अब हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। इससे कैंडिडेट्स, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर के करीब एग्जाम देने की अनुमति मिल सकेगी। CUET UG के तीसरे संस्करण को हाइब्रिड मोड में लेने का निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों को उनके होम टाउन के आस-पास परीक्षा देने की अनुमति देने के लिए लिया गया है।

OMR शीट का भी होगा इस्तेमाल

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहना है कि हायर रजिस्ट्रेशन वाले सब्जेक्ट्स के लिए, परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) फॉर्मेट के बजाय OMR शीट का उपयोग करके आयोजित की जाएगी। इससे देश के सभी स्टूडेंट्स के लिए एक ही दिन और एक पाली में उन विशिष्ट विषयों की परीक्षा आयोजित करने में आसानी होगी।

UGC चेयरमैन ने कहा, NTA जल्द ही CUET इंफॉर्मेशन ब्रोशर, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और अन्य भाग लेने वाले यूनिवर्सिटीज के लिए नया पोर्टल लॉन्च करेगा।

UGC चेयरमैन ने कहा, NTA जल्द ही CUET इंफॉर्मेशन ब्रोशर, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और अन्य भाग लेने वाले यूनिवर्सिटीज के लिए नया पोर्टल लॉन्च करेगा।

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए होता है एग्जाम

देश में तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया, JNU, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आदि शामिल है, के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए CUET UG परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है और इसका आयोजन पिछले दो साल से किया जा रहा है।

19 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा

NTA और UGC के सीनियर ऑफिशियल्स के अनुसार, इस साल (तीसरे सेशन में) CUET 2024 एग्जाम 15 मई से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 19 फरवरी, 2024 को शुरू हो सकती है। इसके अलावा, इस साल सब्जेक्ट्स की संख्या और डिफिकल्टी लेवल में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा।

सब्जेक्ट चुनने की संख्या घटाई जाएगी

बता दें कि CUET में विषयों के विकल्पों की संख्या 10 से घटाकर 6 कर दी गई है। दरअसल, पिछले साल के आंकड़ों से पता चला है कि अधिकतम उम्मीदवारों ने केवल 5 पेपरों का विकल्प चुना था। इसके अलावा, बड़ी संख्या में विकल्प होने के कारण कुछ स्टूडेंट्स के लिए एग्जामिनेशन सेंटर आवंटित करने में टेक्निकल प्रॉब्लम भी आ रही थीं।

28 लाख उम्मीदवारों ने लिया भाग

पिछले साल दूसरे संस्करण में CUET एग्जाम में तकरीबन 28 लाख स्टूडेंट ने भाग लिया था। इसमें से सबसे अधिक एप्लिकेशन उत्तर प्रदेश से प्राप्त हुए थे। वहीं जम्मू-कश्मीर से कुल 87,309 उम्मीदवारों ने CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *