Saturday , 2 August 2025
Breaking News

CSK Vs RCB IPL 2024 Match Viewership Record Updates | Hotstar JioCinema | CSK और RCB के मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड: 13.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने OTT पर देखा IPL-2024 का ओपनिंग मैच

[ad_1]

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शुक्रवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ओपनिंग मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए इस मैच को IPL2024 के ऑफिशियल स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर एक समय 13.3 करोड़ से ज्यादा लोग लाइव देख रहे थे, जो टाटा IPL2023 के ओपनिंग मैच की तुलना में 51% की ज्यादा है।

OTT पर अब तक किसी भी क्रिकेट मैच को इतने लोगों ने लाइव कभी नहीं देखा था। इससे पहले ये रिकॉर्ड 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच के नाम था, जिसे करीब 5.9 करोड़ लोगों ने OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा था।

जैसे ही जियोसिनेमा ने डिजिटल पर अपना दूसरा सीजन शुरू किया, 59 करोड़ से ज्यादा वीडियो देखे गए। IPL2024 के शुरुआती दिन के लिए प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने अकाउंट बनाया, जिसके कारण 660 करोड़ मिनट का वॉच-टाइम हो गया।

भारत डिजिटल-फर्स्ट स्पोर्ट्स कंज्यूमिंग देश बना
Viacom18 के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने वहीं से फिर से शुरू किया, जहां हमने पिछले साल छोड़ा था और व्यूअरशिप के नंबर्स गवाही देते हैं कि टाटा IPL का एक्सपीरियंस लेने का डिजिटल से बेहतर कोई तरीका नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘भारत ने डिजिटल-फर्स्ट स्पोर्ट्स कंज्यूमिंग देश बनने के लिए ट्रांसेशन कंप्लीट कर लिया है, ओपनिंग गेम के रिकॉर्ड नंबर्स इसकी पुष्टि करते हैं। हम इस सीजन के दौरान बेंचमार्क रीसेट और रिकॉर्ड फिर से लिखे हुए देखेंगे।’

2.9 अरब डॉलर में हासिल किए थे IPL के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स
जियो सिनेमा ऐप IPL के 2023 सीजन से ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है। रिलायंस के वायकॉम-18 ने 2023 से 2027 तक लगभग 2.9 अरब डॉलर (23 हजार 917 करोड़ रुपए) में IPL डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए थे, जो पहले डिज्नी के पास थे।

चेन्नई ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया
मैच की बात करें, तो 5 बार की CSK ने IPL के 17वें सीजन का आगाज जीत से किया। नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की लीडरशिप में उतरी चेन्नई ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। RCB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए।

विराट कोहली 20 बॉल पर 21 रन ही बना सके। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। शिवम दुबे (34) और रवींद्र जडेजा (25) ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़े।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *