Monday , 23 December 2024
Breaking News

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Baba ramdev | भ्रामक विज्ञापन केस- रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी: टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर, बायजूस ने फोन कॉल पर शुरू की छंटनी

[ad_1]
  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Baba Ramdev

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर बाबा रामदेव से जुड़ी रही। भ्रामक विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण को जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया। सुनवाई के दौरान रामदेव के वकील बलवीर सिंह ने कोर्ट से कहा कि योगगुरु बाबा रामदेव माफी मांगने के लिए यहां मौजूद हैं।

वहीं टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW ग्रुप ने जॉइंट वेंचर स्थापित करने के लिए एक समझौते पर साइन किया है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां पुणे, बेंगलुरू और चेंन्नई में एक ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और IT डेवलपमेंट हब स्थापित करेंगी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज बुधवार (3 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. भ्रामक विज्ञापन केस- रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी: अदालत ने कहा- यह मान्य नहीं; सरकार से सवाल- आंखें क्यों मूंदे रखीं

भ्रामक विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण को जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया। अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए। अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी। अदालत ने कहा कि सुनवाई पर रामदेव और बालकृष्ण मौजूद रहें।

सुनवाई के दौरान रामदेव के वकील बलवीर सिंह ने कोर्ट से कहा कि योगगुरु माफी मांगने के लिए यहां मौजूद हैं। भीड़ की वजह से कोर्टरूम नहीं आ पाए। अदालत ने एफिडेविट देखने के बाद फटकार लगाई और कहा कि यह प्रॉपर एफिडेविट नहीं है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर:पुणे, बेंगलुरू और चेंन्नई में सॉफ्टवेयर और IT डेवलपमेंट हब स्थापित करेंगी कंपनियां

टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW ग्रुप ने जॉइंट वेंचर स्थापित करने के लिए एक समझौते पर साइन किया है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां पुणे, बेंगलुरू और चेंन्नई में एक ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और IT डेवलपमेंट हब स्थापित करेंगी। टाटा टेक्नोलॉजीज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है।

इस जॉइंट वेंचर में दोनों कंपनियों की 50%-50% हिस्सेदारी होगी। इस खबर के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे कंपनी का शेयर 67 रुपए की तेजी के साथ 1,117.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. बायजूस ने फोन कॉल पर शुरू की छंटनी: 100 से 500 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला, नोटिस पीरियड सर्व करने का मौका भी नहीं दे रही कंपनी

नकदी संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) ने अब फोन कॉल पर एम्प्लॉइज की छंटनी करना शुरू कर दिया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूस की फाइनेंशियल कंडीशन इतनी खराब है कि ना तो कंपनी किसी एम्प्लॉइज के काम का रिव्यू कर रही है और ना ही उन्हें नोटिस पीरियड सर्व करने का मौका दे रही है। कंपनी सिर्फ फोन कॉल पर ही एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल रही है।

बायजूस में काम करने वाले एक एम्प्लॉई राहुल ने मनीकंट्रोल को बताया कि उनकी फैमिली में एक मेंबर की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें देखभाल करने के लिए शहर से दूर जाना पड़ा था। इस वजह से उन्होंने मार्च महीने के बीच में अपने ऑफिस से छुट्टी ली थी। 31 मार्च को अचानक राहुल के पास बायजूस के HR का फोन गया। HR ने राहुल को फोन पर बताया कि कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। HR ने ये भी बताया कि उनके एग्जिट का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है और आज ही उनका कंपनी में आखिरी दिन है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. जी के MD-CEO अब 20% सैलरी कम लेंगे: पुनीत गोयनका ने बताया- रिम्यूनरेशन में यह कटौती कंपनी के ग्रोथ प्लांस पर फोकस करने के लिए कर रहे

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के MD और CEO पुनीत गोयनका ने 2 अप्रैल को अनाउंसमेंट की है कि वे अपनी सैलरी में 20% की कटौती कर रहे हैं। गोयनका ने बताया कि वे अपने पर्सनल रिम्यूनरेशन में यह कटौती कंपनी के ग्रोथ प्लांस पर फोकस करने के लिए कर रहे हैं।

जी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि गोयनका का फैसला बोर्ड की नॉमिनेशन एंड रिम्यूनरेशन कमेटी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर को सौंप दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. गौतम अडाणी ने पोती के साथ शेयर की तस्वीर: बोले- इन आंखों की चमक के आगे दुनिया की सारी दौलत फीकी

अडाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपनी पोती कावेरी के साथ तस्वीर शेयर की, जो परिधि और करण अडाणी की तीसरी बेटी है। अडाणी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’इन आंखों की चमक के आगे दुनिया की सारी दौलत फीकी है।’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी ने जो तस्वीर शेयर की है वह लंदन के साइंस म्यूजियम में नए अडाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी में ली गई थी। इससे पहले गौतम अडाणी ने बताया था कि अपनी पोतियों के साथ समय बिताना तनाव से काफी राहत दिलाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. भारत में अपना डेटा सेंटर खोलने की तैयारी में मेटा: ये रिलायंस इंडस्ट्रीज के कैंपस में खुल सकता है, जुकरबर्ग और अंबानी में हुई डील

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा चेन्नई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कैंपस में भारत में अपना पहला डेटा सेंटर स्थापित कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेटा के को फाउंडर मार्क जकरबर्ग मार्च में जामनगर में हुए अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे। तभी उन्होंने रिलायंस के साथ इसको लेकर एक समझौता किया था।

डेटा सेंटर से मेटा को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे अपने ऐप पर लोकल लेवल पर यूजर्स द्वारा तैयार किए गए कंटेंट को प्रोसेसिंग करने में मदद मिलेगी। हालांकि अभी तक डील के बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. सरकार ने फ्लाइट कैंसिलेशन पर विस्तारा से मांगी रिपोर्ट: एयरलाइन ने एक सप्ताह में 100 से ज्यादा उड़ाने रद्द कीं, 160 को देरी से चलाया

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (MoCA) ने फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी के संबंध में विस्तारा से डीटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस की स्वामित्व वाली कंपनी ने पिछले सप्ताह 100 ज्यादा उड़ाने कैंसिल की हैं। वहीं, 160 से ज्यादा उड़ानों को देरी से चलाया है।

पायलट की कमी से जूझ रही एयरलाइन ने आज मॉर्निग शेड्यूल की 38 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। इसमें मुंबई से 15, दिल्ली से 12 और बैंगलुरु से 11 उड़ाने कैंसिल की गई हैं। कंपनी ने कल यानी 1 अप्रैल को भी करीब 50 उड़ाने रद्द की थीं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8. 15 अप्रैल से बंद हो जाएगी USSD कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस:*401# डायल करके नहीं होगा कॉल फॉरवर्ड, फ्रॉड रोकने के लिए सरकार का फैसला

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों को USSD कोड्स के जरिए कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा बंद करने को कहा है। सरकार ने ऑनलाइन और फर्जी कॉल के जरिए हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए यह फैसला लिया है। इस आदेश के बाद 15 अप्रैल से मोबाइल फोन में *401# डायल करके कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा समाप्त हो जाएगी। USSD यानी अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा- एक शॉर्ट कोड है।

इस फीचर की मदद से एक कोड डायल करके किसी नंबर पर सर्विसेज को एक्टिवेट और डिएक्टिवेट किया जाता है। सामान्य तौर पर इसका इस्तेमाल मोबाइल यूजर्स फोन का बैलेंस चेक करने, कॉलर ट्यून सेट करने, UPI चलाने और IMEI नंबर जानने के लिए डायल करते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

9. किआ सोनेट SUV के नए वैरिएंट HTE(O) और HTK(O) लॉन्च: ₹8.19 लाख शुरुआती कीमत में 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, टाटा नेक्सॉन से मुकाबला

KIA इंडिया ने अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV सोनेट के चार नए वैरिंएट लॉन्च किए हैं। नए वैरिएंट HTE और HTK वैरिएंट पर बेस्ड हैं। इसके साथ इनमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने सोनेट का फेसलिफ्ट वर्जन इसी साल 12 जनवरी को लॉन्च किया था। अपडेटेड सोनेट के डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए हैं। इसमें न्यू डिजाइन ग्रिल अपडेटेड LED DRL’s, कनेक्टेड LED टेललैंप और नए अलॉय व्हील शामिल हैं।

वहीं, इंटीरियर केबिन अपडेट में नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और वेंटीलेटेड सीट और नई सीट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं। नई सोनेट अब 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस टेक्नीक (ADAS) जैसे 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस है। सोनेट के नए वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपए रखी गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें

​​​​​​​PMJJBY से फैमिली को मिलेगी आर्थिक सुरक्षा: ₹436 प्रीमियम जमा करने पर मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस, जानें इससे जुड़ी खास बातें​​​​​​​

लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) चलाती है। इस बीमा योजना में लाभार्थी की किसी भी प्रकार से मौत पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपए की राशि मिलती है।

यानी अगर किसी व्यक्ति की बीमारी या दुर्घटना में मौत होती है तो बीमित व्यक्ति के नॉमिनी या परिवार को बीमा की 2 लाख रुपए मिलेंगे। इसके लिए आपको 436 रुपए का प्रीमियम देना होता है। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *