7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बिहार TRE 3.0 यानी टीचर्स रिक्रूटमेंट एग्जाम का पेपर एग्जाम से एक दिन पहले ही लीक हो गया। ये एग्जाम 15 मार्च को लिया गया था। इसके जरिए 87,709 खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी थी। BPSC TRE 3.0 के लिए 5,81,305 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था।
BPSC ने नहीं जारी की ऑफिशियल स्टेटमेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एग्जाम का क्वेश्चन पेपर 14 मार्च को ही लीक हो गया था। 15 मार्च को सुबह EoU यानी इकॉनोमिक ऑफेंसेस यूनिट ने झारखंड के हजारीबाग में छापेमारी की। हालांकि, BPSC की तरफ से पेपर लीक मामले में अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
एग्जाम से एक दिन पहले लीक हुआ पेपर, EoU ने की पुष्टि
EoU ने 14 मार्च को पटना के करबिगहिया और हजारीबाग में छापा मारकर गिरोह की पहचान की सॉल्वर गैंग के 5 सदस्यों के साथ 250 कैंडिडेट्स को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान EoU को मिले क्वेश्चन पेपर और BPSC TRE के क्वेश्चन पेपर बिलकुल एक जैसे थे। EoU ने जांच की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि 15 मार्च को बिहार में हुए TRE एग्जाम (शिक्षक भर्ती) का क्वेश्चन पेपर पहले ही गिरोह के पास मौजूद था।
EoU की पूछताछ में ये सामने आया कि किसी और मेंबर ने इस गिरोह को एग्जाम से ठीक पहले पेन ड्राइव के जरिए क्वेश्चन पेपर मुहैया करा दिए थे। इसके बाद क्वेश्चन पेपर के कई प्रिंट आउट निकालकर अलग-अलग कॉपी तैयार की गईं और इसे गिरोह के बाकी लोगों तक पहुंचा दिया गया।
10 लाख में हुई कैंडिडेट्स को क्वेश्चन पेपर मुहैया कराने की डील
EoU को इस गिरोह के सदस्यों से एग्जाम के क्वेश्चन पेपर, अलग-अलग एग्जाम सेंटरों में प्रवेश के लिए जरूरी एडमिट कार्ड, कैंडिडेट्स के ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स, 50,000 रुपए का ब्लेंक चेक, 50 मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर और पेन ड्राइव भी बरामद हुए हैं।
जांच में सामने आया है कि परीक्षा से पहले क्वेश्चन पेपर मुहैया कराने के लिए हर कैंडिडेट से 10 लाख रुपए की डील की थी।
झारखंड पुलिस की मदद से पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य
दरअसल, EoU को एग्जाम से पहले ये जानकारी मिल गई थी कि BPSC TRE 3.0 परीक्षा के पेपर एग्जाम से पहले ही मुहैया कराने के बहाने से कैंडिडेट्स से 10-10 लाख रुपए लिए जा रहे हैं। 13 मार्च को EoU ने पटना में जांच के लिए एक स्पेशल टीम तैयार की।
जांच के दौरान सॉल्वर गैंग से जुड़े एक सदस्य को करबिगहिया से गिरफ्तार किया गया। झारखंड पुलिस की मदद से ये गिरफ्तारी की गई है।
Source link