Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Box Office Collection Update: Yodha, Bastar, Shaitaan and Article 370 | दो दिन में ‘योद्धा’ ने कमाए 10.26 करोड़: ‘बस्तर’ के कलेक्शन में 65% उछाल, दूसरे शनिवार ‘शैतान’ ने किया 8.50 करोड़ का बिजनेस


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ की कमाई में दूसरे दिन 41.41% की ग्रोथ हुई। जहां शुक्रवार को इस फिल्म ने 4 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए थे, वहीं शनिवार को इसने 6.01 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म ने दो दिन में 10 करोड़ 26 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

दूसरे दिन ‘बस्तर’ की कमाई में 65% की ग्रोथ
दूसरी तरफ ‘योद्धा’ के साथ रिलीज हुई अदा शर्मा स्टारर ‘बस्तर’ के कलेक्शन में भी दूसरे दिन 65% की ग्रोथ देखने को मिली। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने 40 लाख रुपए का बिजनेस किया। वहीं शनिवार को इसने 65 लाख रुपए कमाए। दो दिनों में फिल्म ने 1 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की ऑक्यूपेंसी 12.58% रही।

दूसरे शनिवार को ‘शैतान’ ने कमाए 8.50 करोड़
‘शैतान’ ने अपने दूसरे शनिवार को 8 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया। इस तरह अपने दूसरे हफ्ते में चल रही इस फिल्म ने शनिवार को रिलीज हुई दो नई फिल्मों से भी ज्यादा कमाई की। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 93 करोड़ 30 लाख रुपए कमा लिए हैं।

वहीं ‘शैतान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार तक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 125 करोड़ रुपए कमा लिए थे। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका नेट कलेक्शन 86 करोड़ 72 लाख रुपए था।

वर्ल्डवाइड 100 कराेड़ पार हुई आर्टिकल 370
इन सभी फिल्मों के बीच यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। चौथे हफ्ते में चल रही इस फिल्म ने शनिवार को 1 करोड़ 20 लाख रुपए कमाए। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने अब तक 71 करोड़ 11 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है।



Source link
Tiwari Aka

Check Also

Yash Toxic Film Teaser Faces CBFC Complaint Over | विवादों में घिरी यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक: टीजर को लेकर सेंसर बोर्ड में की गई शिकायत में अश्लील सीन हटाने की मांग की गई

15 मिनट पहलेकॉपी लिंकफिल्म में यश लीड रोल में हैं। उनके साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *