Monday , 23 December 2024
Breaking News

Boeing 737-800 | flight loses engine cover, FAA investigating | टेकऑफ के दौरान प्लेन का इंजन कवर निकला-VIDEO: अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट की घटना; एविएशन एजेंसी जांच करेगी

[ad_1]

ह्यूस्टन5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान का इंजन कवर इस तरह उखड़ता दिखा। - Dainik Bhaskar

साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान का इंजन कवर इस तरह उखड़ता दिखा।

अमेरिका में डेनवर से ह्यूस्टन जा रहे बोइंग 737-800 के इंजन का कवर टेकऑफ के वक्त रनवे पर उखड़ गया। घटना रविवार दोपहर की है। अब अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन इस मामले की जांच कर रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

साउथवेस्ट एयरलाइंस का एयरक्राफ्ट
अमेरिकी मीडिया हाउस CNN की रिपोर्ट के मुताबिक- रविवार दोपहर साउथवेस्ट एयरलाइंस का बोइंग 737-800 डेनवर से ह्यूस्टन के लिए उड़ान भरने वाला था। इसी दौरान एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से पायलट ने कहा- कई पैसेंजर्स और फ्लाइट अटैंडेंट्स ने एयरक्राफ्ट के विंग के पास बहुत तेज आवाज सुनी है। ऐसा लगता है कि विंग से कोई भारी चीज टकराई है।

इसी दौरान किसी पैसेंजर ने विंडो से दाहिने तरफ वाले विंग पोर्शन में मौजूद इंजन का कवर हटते देखा। वास्तव में यह करीब-करीब उखड़ चुका था।

दूसरी फ्लाइट अरेंज की गई

  • साउथवेस्ट एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि की। हालांकि, बहुत ज्यादा जानकारी उनकी तरफ से भी नहीं दी गई। एयरलाइंस ने कहा- घटना के करीब तीन घंटे बाद हमने पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से ह्यूस्टन भेज दिया। पैसेंजर्स को जो तकलीफ हुई, उसके लिए हम माफी चाहते हैं। पैसेंजर्स और स्टाफ की सेफ्टी हमारे लिए सबसे पहले है। घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
  • फेडरल एजेंसी और साउथवेस्ट की मेंटेनेंस टीम एयरक्राफ्ट की जांच कर रही है। एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी बोइंग ने इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *