Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Board exam postponed due to loss of question paper packet, CISCE board changed exam dates for the second time in the year | EduCare न्यूज: क्वेश्चन पेपर का पैकेट खो जाने पर पोस्टपोन हुआ बोर्ड एग्जाम, साल में दूसरी बार CISCE बोर्ड ने एग्जाम की डेट्स में बदलाव किया

  • Hindi News
  • Career
  • Board Exam Postponed Due To Loss Of Question Paper Packet, CISCE Board Changed Exam Dates For The Second Time In The Year

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी CISCE ने 27 मार्च को होने वाला 12वीं का साइकोलॉजी का एग्जाम पोस्टपोन कर दिया है। दरअसल, किसी एक सेंटर से क्वेश्चन पेपर का पैकेट खो जाने के बाद ये फैसला लिया गया। अब ये एग्जाम 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।

मामले में बोर्ड ने कहा कि किसी एक एग्जामिनेशन सेंटर से खबर मिली कि क्वेश्चन पेपर वाला पैकेट खो गया है। इसके बाद एग्जाम पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया। अब 4 अप्रैल को होने वाले 12वीं के साइकोलॉजी एग्जाम के लिए फ्रेश क्वेश्चन पेपर तैयार किया जाएगा। जल्द से जल्द एग्जाम सेंटर्स पर नए क्वेश्चन पेपर्स पहुंचाएं जाएंगे।

दूसरी बार पोस्टपोन हुआ एग्जाम

इस साल में ये दूसरा मौका है जब CISCE बोर्ड ने 12वीं का एग्जाम पोस्टपोन किया हो। फरवरी में 12वीं का केमिस्ट्री (थ्योरी) पेपर 1 एग्जाम अपरिहार्य कारणों से री-शेड्यूल किया गया था। ये एग्जाम 21 मार्च को आयोजित हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Tiwari Aka

Check Also

511 officers and personnel engaged for the examination of 255 candidates | 255 कैंडिडेट्स के एग्जाम के लिए 511 अफसर-कर्मचारी लगाए: RPSC को खर्च करने पड़े 20 लाख से ज्यादा रुपए, चेतावनी के बाद 6 हजार फॉर्म विड्रॉ – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 11 जनवरी को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *