Saturday , 2 August 2025
Breaking News

BMW 620d M Sport Signature launched at ₹78.9 lakh | BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर ₹78.9 लाख में लॉन्च: लग्जरी कार में फुली इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, ऑडी A6 से मुकाबला

[ad_1]

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज (20 मार्च) भारत में BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर को लॉन्च किया है। कंपनी ने 6 सीरीज की इस लग्जरी सेडान की कीमत 78.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। यह मॉडल पहले सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ अवेलेबल था, अब कंपनी ने इसका डीजल वैरिएंट पेश किया है।

कस्टमर कार को ऑनलाइन या अपने डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं, डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी। ये कार भारत में मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और ऑडी A6 को टक्कर देती रहती है। कार का प्रोडक्शन चेन्नई स्थित बीएमडब्ल्यू ग्रुप के प्लांट में लोकल लेवल पर किया जाएगा।

BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंटबेस मॉडलटॉप मॉडल
पेट्रोल₹73.50 लाख₹76.90 लाख
डीजल₹75.50 लाख₹78.90 लाख

BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर में नया क्या
6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो रेंज की इस लग्जरी सेडान का एक्सटीरियर डिजाइन रेगुलर पेट्रोल मॉडल की तरह ही है। सबसे बड़े बदलावों में सॉफ्ट-क्लोज डोर, फुल-इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल कम्फर्ट फ्रंट सीटें दी गई हैं।

इनमें मेमोरी फंक्शन और लम्बर सपोर्ट भी दिया गया है। रियर सीटों के लिए स्पेशल बैकरेस्ट कुशन शामिल हैं। इसके अलावा, कार के केबिन में कम्फर्ट सीटों पर स्पेशल सिलाई और काले रंग की कंट्रास्ट पाइपिंग के साथ डकोटा लेदर की अपहोल्स्ट्री दी गई है।

BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर : एक्सटीरियर डिजाइन
BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर को 4 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इनमें मिनरल व्हाइट, टैनजनाइट ब्लू, स्काईस्क्रेपर ग्रे, कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल है।

कार के फ्रंट में वर्टिकल स्लेट के साथ कंपनी की सिग्नेचर BMW किडनी ग्रिल दी गई हैं। ये वर्टिकल स्लेट ब्लैक हाई ग्लोस में दी गई हैं। ग्रिल की फ्रेम क्रोम हाई-ग्लॉस फिनीश है। साइड में डबल-स्पोक स्टाइल वाले 19 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

7.9 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है कार
BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर के नए वैरिएंट में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 188bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

इस पावरट्रेन के साथ 5 ड्राइविंग मोड मिलते हैं। इनमें कम्फर्ट, कम्फर्ट+, स्पोर्ट, इको प्रो और एडेप्टिव शामिल है। कंपनी का दावा है कि लग्जरी कार 7.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।

BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर : फीचर
BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर के केबिन में डैशबोर्ड पर दो 12.3-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती हैं। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। टचस्क्रीन यूनिट वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करती है। इंफोटेनमेंट सिस्टम 16-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम से लैस है।

इसके अलावा, BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर में की-लेस एंट्री, पावर्ड टेलगेट, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टू-पार्ट पैनोरमिक सनरूफ, पार्क असिस्ट के साथ रियर व्यू कैमरा, रिमोट कंट्रोल पार्किंग, स्मार्टफोन होल्डर, पैडल शिफ्टर्स और इलेट्रिकली एडजस्टेबल सनब्लाइंड जैसी सुविधाएं भी हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *