






- Hindi News
- Career
- Bihar Board 12th Result Out Application For Scrutiny And Compartment From March 28 Check Exam Dates
12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड अब 28 मार्च से कॉपियों की रीचेकिंग और कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव करेगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने रिजल्ट की घोषणा के साथ ही दी थी। जो स्टूडेंट्स अपने बोर्ड एग्जाम रिजल्ट से खुश नहीं हैं, वे 28 मार्च से स्क्रूटनी के लिए अप्लाय कर सकेंगे। वहीं, जिन स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा जाता है, उन्हें रीएग्जाम में शामिल होना होता है।

30% नंबर स्कोर करना है जरूरी
बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट की थ्योरी में 30% और प्रैक्टिकल में 40% नंबर लाने जरूरी होते हैं। इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट में कुल 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 5,24,939 ने फर्स्ट क्लास, 5,04,897 ने सेकेंड क्लास और 96,595 छात्रों ने थर्ड क्लास में एग्जाम क्लियर किया है।
स्क्रूटनी के लिए ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट scrutiny.biharboardonline.com पर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे स्क्रूटनी या रीचेकिंग लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल कोड, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- सिस्टम-जनरेटेड एप्लीकेशन आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें।
- सब्जेक्ट बॉक्स में क्लिक करके स्क्रूटनी के सब्जेक्ट चुनें।
- अब फीस डिपॉजिट पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से फीस भर दें।

SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता है। छात्रों को SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा।
87.21% रहा बोर्ड रिजल्ट
इस साल 1 से 12 फरवरी के बीच 1585 एग्जाम सेंटर्स में 12वीं बोड के एग्जाम हुए थे। वहीं, प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 20 जनवरी के बीच हुए थे। आर्ट्स में 5,46,621 स्टूडेंट्स पास हुए। इस साल आर्ट्स में पासिंग पर्सेंटेज 86.15%, साइंस में 87.8% और कॉमर्स में 94.88% रहा है। ओवरआल रिजल्ट 87.21% रहा।




Source link