Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Bihar Board 10th Exam Result 2024 Update; BSEB Scorecard Link Details | बिहार 10वीं बोर्ड रिजल्ट आउट: 489/500 स्कोर के साथ शिवांकर कुमार टॉपर; 82.91% रहा रिजल्‍ट, टॉप 10 में 51 स्‍टूडेंट्स


  • Hindi News
  • Career
  • Bihar Board 10th Exam Result 2024 Update; BSEB Scorecard Link Details

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने क्लास 10 बोर्ड एग्जाम यानी मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 82.91% स्‍टूडेंट्स बोर्ड एग्‍जाम में पास हुए हैं। BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट्स की घोषणा की। आचार संहिता लागू होने के चलते शिक्षा मंत्री आलोक मेहता इस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे।

टॉप 10 में 51 स्‍टूडेंट्स
जारी रिजल्‍ट में टॉप 10 पोजीशन पर कुल 51 स्‍टूडेंट्स रहे हैं। इनमें से 23 लड़कियां और 28 लड़के हैं।

पूर्णिया के शिवांकर कुमार बने टॉपर
इस साल 10वीं बोर्ड एग्जाम में पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 489 स्कोर के साथ एग्जाम में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर आदर्श कुमार ने 488 स्कोर किया है और तीसरे नंबर पर 4 स्टूडेंट्स हैं – आदित्‍य कुमार, शिवम कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और शाजिया परवीन।

टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप और कैश प्राइज
इनमें से टॉप 10 रैंक तक के स्टूडेंट्स को कैश प्राइज और लैपटॉप दिया जाएगा। फर्स्ट रैंक को 1 लाख रुपए, सेकंड रैंक को 75 हजार रुपए और थर्ड रैंक को 50 हजार रुपए के साथ लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

4 लाख से ज्‍यादा को मिली फर्स्‍ट डिवीजन
इस बार 4,52,302 स्‍टूडेंट्स को फर्स्‍ट डिवीजन, 5,24,965 को सेकेंड डिवीजन और 3,80,732 को थर्ड डिवीजन मिली है।

SMS पर बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • SMS के माध्यम से रिजल्ट पाने के लिए सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और सैंड न्यू मैसेज खोलें।
  • फिर BIHAR10 space>ROLLNUMBER टाइप करें।
  • अब मैसेज टाइप करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें।
  • कुछ ही सेकेंड में रिजल्ट आपके फोन पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगा।

इन वेबसाइट पर चेक कर सकते अपना रिजल्ट

biharboardonline.bihar.gov.in

result.biharboardonline.com

biharboardonline.com

secondary.biharboardonline.com

स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 15 से 23 फरवरी के बीच ये एग्जाम हुए थे। इन एग्जाम में 50% MCQ और 50% सवाल सब्जेक्टिव टाइप थे।

कंपार्टमेंटल एग्‍जाम के रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से
जो स्टूडेंट्स एग्जाम क्लियर नहीं कर पाएं हैं उनके लिए कंपार्टमेंटल एग्‍जाम होंगे। इसके रजिस्‍ट्रेशन 3 से 9 अप्रैल तक होंगे। वहीं, ऐसे स्टूडेंट्स जो किसी वजह से एग्जाम नहीं दे पाए उनके लिए अलग से एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। इसके रजिस्ट्रेशन भी 3 से 9 अप्रैल के बीच होंगे। दोनों ही एग्जाम के रिजल्ट मई से पहले जारी कर दिए जाएंगे।

स्कूलों से मिलेगी मार्कशीट
रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद मार्कशीट स्कूलों को भेज दी जाएगी। स्कूल से स्टूडेंट्स अपनी ओरिजिनल मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे। मार्कशीट में स्टूडेंट की पर्सनल डिटेल्स के साथ हर सब्जेक्ट में स्कोर किए मार्क्स और टोटल स्कोर देख सकेंगे। टोटल 500 मार्क्स में से 300 स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन में पास माना जाएगा।

टॉप 20 को मिलेगी फ्री NEET – JEE कोचिंग
बोर्ड अध्‍यक्ष ने घोषणा की है कि टॉप 20 स्टूडेंट्स को JEE, NEET के लिए फ्री कोचिंग भी दी जाएगी। 7 अप्रैल को काउंसलिंग के दिन इसकी जानकारी दी जाएगी।

2023 से बेहतर रहा है रिजल्‍ट
2023 में 16,10,657 स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड एग्जाम दिया था। इनमें से 13,05,203 कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास कर लिया था। इनमें से 6,61,570 लड़के थे और 6,43,633 लड़कियों ने एग्जाम पास किया था। 2023 में ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 81.04 था।

2024 में भी लड़कों के मुकाबले 19,256 ज्यादा लड़कियों ने क्लियर किया एग्जाम
ज्यादातर बोर्ड्स की तरह बिहार बोर्ड में भी लड़कियों से ज्यादा लड़के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। 2023 और 2024 में इस ट्रेंड में बदलाव देखने को मिला है। पिछले सालों की तुलना में इन दोनों सालों में लड़कों से ज्यादा रजिस्ट्रेशन लड़कियों ने किए हैं।

इसके अलावा लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज भी बेहतर है। इस साल भी 6,80,293 लड़कों ने और 6,99,549 लकड़ियों ने एग्जाम पास किया है।

2023 में टॉपर ने स्कोर किए 97.9% मार्क्स
पिछले साल मोहम्मद युमान अशरफ 97.9% स्कोर के साथ मैट्रिक में टॉप किया था। उन्होंने 500 में से 479 मार्क्स स्कोर किए थे। वहीं, ज्ञानी अनुपमा और नम्रता कुमारी दूसरे नंबर पर थीं। इसके बाद तीसरे पायदान पर संजू कुमारी, भावना कुमारी, जयनंदन कुमार पंडित थर्ड रैंक पर थे। पिछले साल टॉप 5 रैंक में कुल 21 स्टूडेंट्स थे। इनमें से 10 लड़कियां थीं।

2023 में टॉप 10 रैंक तक के स्टूडेंट्स को मिले कैश प्राइज, लैपटॉप
पिछले साल टॉप रैंकर्स को कैश प्राइज भी दिए गए थे। फर्स्ट रैंक को 1 लाख रुपए के साथ 1 लैपटॉप और 1 किंडल ई-बुक रीडर मिला था। सेकंड रैंक होल्डर को 75,000 रुपए के साथ 1 लैपटॉप और 1 किंडल ई-बुक रीडर दिया गया था। थर्ड रैंक होल्डर को 50,000 रुपए के साथ 1 लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर दिया गया था।

वहीं, चौथी से 10वीं रैंक तक 10,000 रुपए कैश प्राइज, 1 लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर दिया गया था।

खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

511 officers and personnel engaged for the examination of 255 candidates | 255 कैंडिडेट्स के एग्जाम के लिए 511 अफसर-कर्मचारी लगाए: RPSC को खर्च करने पड़े 20 लाख से ज्यादा रुपए, चेतावनी के बाद 6 हजार फॉर्म विड्रॉ – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 11 जनवरी को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *