Tuesday , 24 December 2024
Breaking News

‘At first the talk of working with SRK seemed like a joke’ | ‘SRK के साथ काम करने की बात पहले मजाक लगी’: प्रियामणि बोलीं- रोहित शेट्टी से अनुरोध किया था की मुझे सिर्फ बैकग्राउंड डांसर ना बनाए

[ad_1]

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रियामणि ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उन्हें पहली बार रोहित शेट्टी के ऑफिस से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘चेन्नई एक्स्प्रेस’ के लिए फोन आया, तो उन्हें ये मजाक लगा था। प्रियामणि को यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता है।

प्रियामणि ने ‘चेन्नई एक्स्प्रेस’ का एक्सपीरियंस शेयर किया
प्रियामणि ने बातचीत के दौरान कहा- एक दिन मुझे रोहित शेट्टी के ऑफिस से फोन आया। मुझे लगा रोहित शेट्टी की टीम का कोई व्यक्ति मुझसे क्यों संपर्क करेगा। फिर उन्होंने मुझसे मुंबई आने के लिए कहा। इस बात के लिए मैं तुरंत मान गई और हामी भरकर फोन रख दिया। सच कहूं तो मुझे लगा कोई मुझसे शरारत कर रहा है। फिर मैंने ये पता करने के लिए कि कॉल क्या सच है या मजाक अपने मैनेजर से पूछा। 5 मिनट बाद मेरे मैनेजर ने जानकारी दी कि वो कॉल असली थी। बस फिर क्या था, अगला काम जो मैंने किया वो था- बैग पैक करके सीधा मुंबई आना। मेरे मैनेजर भी मेरे साथ मुंबई आए। आखिरकार हमारी मुलाकात रोहित शेट्टी से हुई। रोहित शेट्टी ने मुझे बताया कि उन्होंने एक कन्नड़ गाना देखा है, जिसमें मैं और पुनीत राजकुमार हैं।

प्रियामणि ने आगे कहा- मैंने ‘चेन्नई एक्स्प्रेस’ का एड अखबार में देखा था। मुझे पता था कि इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हैं। इसलिए मैं सोचने लगी कि रोहित सर मुझे ऐसी फिल्म में क्यों लेंगे। हालांकि मैं बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही थी। मैंने रोहित सर से अनुरोध किया वे मुझे गाने में सिर्फ बैकग्राउंड डांसर ना बनाए। मैं अपने दिमाग में इसलिए ऐसा सोच रही थी, क्योंकि फिल्म में इंडस्ट्री के 2 सबसे बड़े नाम शामिल थे। ये बात सुनकर उन्होंने तुरंत कहा कि गाने में सिर्फ मैं और शाहरुख खान होंगे। दीपिका पादुकोण गाने में नहीं होंगी। जैसे ही मैंने ये सुना, तुरंत हां कर दी।

प्रियामणि ने शाहरुख खान की तारीफ की
प्रियामणि ने बताया कि उन्होंने पांच रातों की अवधि में ‘1 2 3 4 गेट ऑन द डांस फ्लोर’ गाना शूट किया। शाहरुख खान की प्रशंसा करते हुए वे बोलीं- शाहरुख बहुत मेहनती हैं। वे जिस मुकाम पर आज हैं, उसके लिए उन्हें ये सब करने की जरूरत नहीं है। दरअसल हम शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक शूटिंग किया करते थे। जैसे ही शूटिंग खत्म होती थी, मैं आराम करने के लिए अपने कमरे में वापस चली जाती थी। लेकिन शाहरुख वहीं रुकते थे और असिस्टेंट्स के साथ और प्रैक्टिस किया करते थे। उनके समर्पण और सिनेमा के प्रति प्यार को मैं दिल से सलाम करती हूं।

प्रियामणि जल्द ही ‘मैदान’ में दिखेंगी
प्रियामणि जल्द ही अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘मैदान’ में नजर आएंगी। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहमान के किरदार में दिखेंगे, जो कि माना जाता है भारतीय फुटबॉल के संस्थापक हैं। सैय्यद अब्दुल रहमान ने 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और प्रबंधक के रूप में काम किया था। ये फिल्म बोनी कपूर और जी स्टूडियोज के बैनर तले रिलीज होगी।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *