एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर मात्र 10 दिनों में 717 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो यह फिल्म जल्द ही इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘जवान’ की कमाई (1148.32 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
एक तरफ जहां इस फिल्म की तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं। कुछ इसे वॉयलेंट तो कुछ इसे ‘महिला विरोधी’ फिल्म बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म महिलाओं के साथ गलत बर्ताव करने वालों को शान से पेश कर रही है।
एनिमल ने मात्र 10 दिनों में कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
एनिमल ने मिसोजिनी पर सबसे ज्यादा कन्वर्सेशन क्रिएट की: अनुराग
अब इस फिल्म पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी अपनी राय शेयर दी है। उन्होंने कहा कि रणबीर की फिल्म से कुछ लाेग फेमिनिज्म सीख रहे हैं।
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बात करते हुए अनुराग ने कहा, ‘जिस फिल्म को आप फेमिनिस्ट मानते हैं उसे कितने लोगों ने जाकर देखा है? देश में सिर्फ गिने-चुने लोग ही इस तरह की फिल्में देखते हैं और इन्हें देखकर ही वो यह तय करते हैं कि यह रियल फेमिनिस्ट फिल्म है या सूडो-फेमिनिस्ट।
‘एनिमल’ जैसी फिल्म ने इस देश में, किसी भी फेमिनिस्ट फिल्म से ज्यादा फेमिनिस्टों को एक्साइटेड किया है। इसने मिसोजिनी पर, किसी भी फिल्म से ज्यादा कन्वर्सेशन क्रिएट की है। तो इसका मतलब साफ है कि यह फिल्म कुछ तो अच्छा कर रही है।’
देश में इस फिल्म ने अपने सेकंड वीकेंड में रिकॉर्ड 87 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
‘एनिमल’ की वजह से लोग फेमिनिज्म सीख रहे हैं
अनुराग ने आगे कहा कि कई बार लोगों तक कोई बात पहुंचाने के लिए प्रोवोकेशन की जरूरत होती है। रणबीर की इस फिल्म पर चल रहे डिस्कशन की वजह से कई लोग फेमिनिज्म सीख रहे हैं।
बतौर फिल्ममेकर मैं खुद हमेशा ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश करता हूं जो लोगों को अनकम्फर्टेबल करे।
अनुराग और रणबीर साथ में फिल्म बॉम्बे वेलवेट पर काम कर चुके हैं। इसमें रणबीर के अपोजिट अनुष्का शर्मा थीं। वहीं फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था।
रणबीर संग काम करने की इच्छा जताई
इस दौरान जब अनुराग से पूछा गया कि क्या वो दोबारा रणबीर के साथ काम करना चाहेंगे? इसके जवाब में फिल्ममेकर ने कहा, ‘रणबीर अपनी आर्ट में माहिर हैं। कौन है जो उनके साथ काम नहीं करना चाहेगा? इंडस्ट्री के सभी मेकर्स ऐसे स्टार के साथ काम करना चाहते हैं, जिनके पास ज्यादा फैंस हों।
आप देख सकते हैं कि एनिमल में उनके काम को कितना सराहा जा रहा है। मैं उनके साथ करना चाहता हूं, लेकिन मेरे पास ब्लॉकबस्टर बनाने का कोई फार्मूला नहीं है। अनुराग और रणबीर इससे पहले ‘बॉम्बे वेलवेट’ पर साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
विक्की कौशल ने फिल्म सैम बहादुर में लीड रोल प्ले किया है।
सैम बहादुर के बारे में भी बोले अनुराग
वहीं एनिमल के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर अनुराग ने कहा- ‘फिल्म में सैम मानेकशॉ की भाषा को ट्रांसलेट करके इस्तेमाल किया गया है, जबकि असल में वह ब्रिटिश इंग्लिश बोलते थे। यही वजह है कि कई लोगों ने इस फिल्म काे अप्रमाणिक बोलकर खारिज कर दिया। जिन लोगों को इस बारे में नहीं पता, उन्होंने इसे स्वीकारा है।’
[ad_2]
Source link