Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Anurag Kashyap Meeting Charges; Instagram Post Goes Viral | Bollywood News | 10-15 मिनट की मीटिंग का ₹1 लाख चार्ज करेंगे अनुराग: वक्त बर्बाद करने वालों पर भड़के फिल्ममेकर, बोले- ‘लोगों से मीटिंग करके थक गया हूं’


28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री में कई न्यूकमर्स को मौका दिया है। अपने अनोखे निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले अनुराग इन दिनों एक्टिंग में भी एक्टिव हैं। इसी बीच अनुराग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन लोगों पर निशाना साधा जो उनका समय बर्बाद करते हैं। कश्यप ने कहा कि अब से वह किसी से भी मिलने के लिए पैसे चार्ज करेंगे।

अनुराग ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि वो शॉर्टकट लेने वालों से थक चुके हैं।

अनुराग ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि वो शॉर्टकट लेने वालों से थक चुके हैं।

बोले- अब नए लोगों से मिलकर वक्त बर्बाद नहीं करूंगा
अनुराग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने इंडस्ट्री में न्यूकमर्स की मदद करने की कोशिश में अपना बहुत वक्त बर्बाद किया, जिनमें से अधिकतर बेकार साबित हुए। इसलिए अब आगे से मैं अनजान लोगों से मुलाकात करने में अपना वक्त बिल्कुल बर्बाद नहीं करने वाला, जो खुद को क्रिएटिव जीनियस समझते हैं। अब से मैंने अपना रेट तय कर दिया है। अगर कोई मुझसे 10-15 मिनट मिलना चाहता है तो मैं उनसे 1 लाख रुपए चार्ज करूंगा।’

अनुराग ने शनिवार को सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर किया।

अनुराग ने शनिवार को सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर किया।

अनुराग ने लिखा- ‘सारे पैसे एडवांस में लूंगा’
अनुराग ने आगे लिखा, ‘आधे घंटे की मुलाकात के लिए मैं 2 लाख रुपए लूंगा और कोई मुझसे एक घंटा मिलना चाहता है तो उसके लिए उन्हें मुझे 5 लाख रुपए देने होंगे। ये मेरा चार्ज है। मैं लोगों से मीटिंग कर करके थक गया हूं। अगर आपको सचमुच लगता है कि आप ये अफोर्ड कर सकते तो मुझे कॉल करिए वर्ना भाड़ में जाइए। और सारे पैसे एडवांस में पे होंगे।’

बेटी आलिया ने भी दिया रिप्लाय
इसके अलावा अनुराग ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मुझे मैसेज और कॉल ना करें। पे करें और आपको टाइम दे दिया जाएगा। मैं कोई चैरिटी नहीं हूं। मैं शॉर्टकट सर्च करने वाले लाेगों से थक गया हूं।’ अनुराग की बेटी आलिया कश्यप ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं अपने डीएम और मेल पर आपका ये मेसेज फॉरवर्ड करती हूं जो मुझे अक्सर स्क्रिप्ट भेजते हैं, यह कहकर कि मैं वो आपको बढ़ा दूं।’

अनुराग की पोस्ट पर उनकी बेटी का कमेंट।

अनुराग की पोस्ट पर उनकी बेटी का कमेंट।

कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक
अनुराग की इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने जमकर उनकर मजाक उड़ाया। एक यूजर ने लिखा- होली के पहले भांग नहीं पीना चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा- सर, क्या यह आपके कंगना फेज की शुरुआत है। कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि यह अनुराग पर संदीप रेड्‌डी वांगा से मिलने के बाद का असर है।

अनुराग ने हाल ही में 'एनिमल' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्‌डी वांगा से भी मुलाकात की थी।

अनुराग ने हाल ही में ‘एनिमल’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्‌डी वांगा से भी मुलाकात की थी।

‘वन टू वन’ में एक्टिंग करते दिखेंगे
वर्कफ्रंट पर अनुराग नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘हड्‌डी’ में विलेन के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा विजय स्टारर ‘लियो’ में भी उनका छोटा सा रोल था। अनुराग की अगली फिल्म ‘वन टू वन’ है जिसमें वो एक्टिंग करते नजर आएंगे। वहीं बतौर डायरेक्टर कश्यप की आखिरी फिल्म ‘कैनेडी’ थी जो 2023 में रिलीज हुई थी।



Source link
Tiwari Aka

Check Also

Yash Toxic Film Teaser Faces CBFC Complaint Over | विवादों में घिरी यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक: टीजर को लेकर सेंसर बोर्ड में की गई शिकायत में अश्लील सीन हटाने की मांग की गई

15 मिनट पहलेकॉपी लिंकफिल्म में यश लीड रोल में हैं। उनके साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *