Monday , 23 December 2024
Breaking News

Allu Arjun Birthday Interesting Facts; Pushpa 2 Arya | Sneha Reddy | अल्लू अर्जुन के राइज और रूल की कहानी: कभी एक फिल्म का चार्ज था 20 करोड़, अब पुष्पा-2 से फीस समेत 330 करोड़ कमाएंगे!

[ad_1]

16 मिनट पहलेलेखक: आकाश खरे

  • कॉपी लिंक

AA, किसी आम आदमी से पूछेंगे कि यह क्या लिखा है तो वो कहेगा कि ये दो अंग्रेजी अल्फाबेट हैं, पर यही सवाल अगर किसी साउथ इंडियन फैन से पूछेंगे तो उसके दिमाग में सबसे पहले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इमेज आएगी, क्योंकि साउथ में AA अल्लू अर्जुन का ट्रेडमार्क है।

अल्लू अर्जुन के पास 7 करोड़ की वैनिटी है जिसका नाम फैल्कन है। एक्टर ने यहां भी अपने नाम का लोगो AA लगाया हुआ है।

अल्लू अर्जुन के पास 7 करोड़ की वैनिटी है जिसका नाम फैल्कन है। एक्टर ने यहां भी अपने नाम का लोगो AA लगाया हुआ है।

यह ट्रेडमार्क ऐसे ही नहीं बना। इसका क्रेडिट जाता है ‘आर्या’ और ‘पुष्पा: द राइज’ जैसी फिल्मों को। 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ के बाद तो अल्लू के करियर में ऐसा उछाल आया है कि जहां वो कभी एक फिल्म के लिए 18-20 करोड़ रुपए फीस लेते थे, वहीं अब 90 से 125 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

वहीं सुनने में आया है कि ‘पुष्पा: द राइज’ के सेकेंड पार्ट ‘पुष्पा: द रूल’ से अल्लू फीस समेत 330 करोड़ रुपए की कमाई कर सकते हैं। आज यानी 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर ‘पुष्पा: द रूल’ का टीजर भी रिलीज होगा।

इस खास मौके पर जानते हैं ‘पुष्पा’ से पहले और ‘पुष्पा’ के बाद अल्लू अर्जुन के राइज और रूल की कहानी…

2 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग
8 अप्रैल 1982 को जन्मे अल्लू ने मात्र 2 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू कर लिया था। उनकी पहली फिल्म 1985 में रिलीज हुई चिरंजीवी स्टारर ‘विजेता’ थी। इसके बाद वो कमल हासन स्टारर ‘स्वाति मुथ्यम’ में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे।

इसके बाद साल 2003 में अल्लू ने फिल्म ‘गंगोत्री’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफाॅर्म नहीं कर पाई, पर इसके लिए अल्लू ने बेस्ट डेब्यू एक्टर का नंदी अवॉर्ड अपने नाम किया था।

फिल्म 'गंगोत्री' के एक सीन में एक्ट्रेस अदिति अग्रवाल के साथ अल्लू अर्जुन। इस फिल्म को अल्लू के पिता ने ही प्रोड्यूस किया था।

फिल्म ‘गंगोत्री’ के एक सीन में एक्ट्रेस अदिति अग्रवाल के साथ अल्लू अर्जुन। इस फिल्म को अल्लू के पिता ने ही प्रोड्यूस किया था।

सुकुमार का मिला साथ, ‘आर्या’ से बने सुपरस्टार
7 मई 2004 को रिलीज हुई करियर की दूसरी फिल्म ‘आर्या’ से ही अल्लू अर्जुन सुपरस्टार बन गए। इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया था। 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 30 करोड़ रुपए कमाए।

इसी फिल्म ने अल्लू अर्जुन को स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बना दिया। बतौर डायरेक्टर और राइटर यह सुकुमार की भी पहली फिल्म थी।

इस फिल्म के लिए सुकुमार को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड मिला, वहीं अल्लू ने स्पेशल ज्यूरी कैटेगरी में नंदी अवॉर्ड अपने नाम किया।

2011 में इस फिल्म को हिंदी में डब करके ‘आर्या की प्रेम प्रतिज्ञा’ नाम से रिलीज किया गया। यहां से अल्लू ने हिंदी बेल्ट के दर्शकों में अपनी पहचान बनाई। खास बात यह है कि अल्लू से पहले यह फिल्म रवि तेजा, नितिन और प्रभास को भी ऑफर की गई थी।

फिल्म 'आर्या' के सेट पर डायरेक्टर सुकुमार (बाएं से पहले) के साथ अल्लू अर्जुन (दाएं से पहले)।

फिल्म ‘आर्या’ के सेट पर डायरेक्टर सुकुमार (बाएं से पहले) के साथ अल्लू अर्जुन (दाएं से पहले)।

5 साल बाद रिलीज हुई ‘आर्या-2’, सुकुमार के लिए सक्सेस गारंटी बने अल्लू
‘आर्या’ के बाद अल्लू ने अपने करियर में ‘बनी’, ‘हैप्पी’, ‘देसमुदुरु’ और ‘परुगु’ जैसी फिल्मों में काम किया। ये सभी हिट रहीं। साल 2009 में रिलीज हुई ‘आर्या 2’ में एक बार फिर से अल्लू और सुकुमार ने साथ काम किया। ‘आर्या’ की तरह यह फिल्म भी सुपरहिट रही और इस तरह सुकुमार के लिए अल्लू सक्सेस गारंटी बन गए।

10 साल तक साथ काम नहीं किया
इस फिल्म की रिलीज के 10 साल बाद तक अल्लू और सुकुमार ने एक दूसरे के साथ काम नहीं किया। एक तरफ अल्लू ने ‘वेदम’, ‘जुलायी’, ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’, ‘सराइनोडु’, ‘डीजे’ और ‘अला वैकुंठपुरमलो’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं, दूसरी तरफ सुकुमार ने ‘100% लव’, ‘नन्नकू प्रेमथो’ और ‘रंगस्थलम’ जैसी हिट फिल्में दीं। इस बीच कई प्रोड्यूसर्स ने दोनों को साथ लाने की कोशिश की, पर किसी ना किसी वजह से दोनों साथ काम नहीं कर पाए।

बिना हिंदी रिलीज के ‘अला वैकुंठपुरमलो’ ने कमाए थे 262 करोड़
डायरेक्टर सुकुमार के अलावा डायरेक्टर त्रिविक्रम के साथ भी अल्लू ने अपने करियर में ‘जुलायी’, ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’ और ‘अला वैकुंठपुरमलो’ जैसी 3 हिट फिल्में दी हैं। ‘अला वैकुंठपुरमलो’, अल्लू के करियर में गेमचेंजर साबित हुई। फिल्म में अल्लू ने अपने स्वैग, स्टाइल और फील से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया।

‘पुष्पा: द राइज’ से अल्लू-सुकुमार की जोड़ी ने रचा इतिहास
साल 2019 में सुकुमार ने अनाउंस किया था कि वो 10 साल बाद अल्लू के साथ एक फिल्म पर काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम था ‘पुष्पा: द राइज’। अक्टूबर 2019 में इसकी शूटिंग शुरू हुई और कोविड 19 की मार झेलते हुए इसे शूट करने में दो साल का वक्त लगा।

जनवरी 2020 में जब ‘अला वैकुंठपुरमलो’ रिलीज हुई थी तब अल्लू ‘पुष्पा: द राइज’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अल्लू कोविड पॉजिटिव भी पाए गए। बहरहाल, साल 2021 में 17 दिसंबर को यह फिल्म थिएटर्स में 5 भाषाओं में रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया।

डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म ‘आर्या’ से अल्लू अर्जुन ने करियर में पहली बार सफलता का स्वाद चखा था। 2021 में सुकुमार की ही फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ से अल्लू ग्लोबल स्टार बने।

डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म ‘आर्या’ से अल्लू अर्जुन ने करियर में पहली बार सफलता का स्वाद चखा था। 2021 में सुकुमार की ही फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ से अल्लू ग्लोबल स्टार बने।

फिल्म ‘पुष्पा’ की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की डिमांड काफी बढ़ गई। इसके बाद उनकी लाइफ में कई बड़े बदलाव आए।

ब्रांड एंडोर्समेंट फीस में हुआ 17 गुना इजाफा
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के बाद अल्लू ने अपनी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 17 गुना बढ़ा दी है। इस फिल्म से पहले अल्लू एक दिन के शूट का 35 लाख रुपए चार्ज करते थे। वहीं अब वो किसी प्रोडक्ट को एंडोर्स करने के लिए 6 करोड़ रुपए प्रतिदिन चार्ज करते हैं। यह किसी भी साउथ इंडियन एक्टर के लिए सबसे ज्यादा है।

फिल्म के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
‘पुष्पा: द राइज’ के लिए अल्लू अर्जुन ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया। वो तेलुगु सिनेमा के इतिहास के पहले एक्टर हैं जिन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा फिल्म के लिए अल्लू ने फिल्मफेयर साउथ और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड (SIIMA) भी अपने नाम किया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रिसीव करते अल्लू अर्जुन।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रिसीव करते अल्लू अर्जुन।

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद अल्लू को गले लगाते डायरेक्टर सुकुमार।

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद अल्लू को गले लगाते डायरेक्टर सुकुमार।

इंस्टाग्राम के साथ कोलैबोरेट करने वाले पहले इंडियन एक्टर
फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने भी अल्लू अर्जुन के साथ कोलैबोरेट किया। इस कोलैब के तहत इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर अल्लू अर्जुन का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्टर ने अपना डेली रूटीन शेयर किया था। अल्लू अर्जुन देश के पहले और इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ इंस्टाग्राम ने कोलैबोरेट किया है।

‘मैडम तुसाद’ में लगा वैक्स स्टैच्यू
मार्च 2024 में अल्लू का मैडम तुसाद म्यूजियम दुबई में वैक्स स्टैच्यू लगाया गया। इस स्टैच्यू में अल्लू ‘पुष्पा’ के सिग्नेचर स्टेप में ही खड़े नजर आ रहे हैं। इस स्टैच्यू का अनावरण खुद अल्लू ने किया था।

मैडम तुसाद दुबई में लगे अपने स्टैच्यू और फैमिली के साथ अल्लू अर्जुन।

मैडम तुसाद दुबई में लगे अपने स्टैच्यू और फैमिली के साथ अल्लू अर्जुन।

सबसे ज्यादा फैन फाॅलोइंग वाले तेलुगु एक्टर बने
14 जनवरी 2022 तक इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन के 15 मिलियन फॉलोअर्स थे। इस साल मार्च तक एक्टर के 25 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फैन फॉलाेइंग पाने वाले तेलुगु एक्टर हैं। अल्लू के बाद इस लिस्ट में राम चरण (22.8 मिलियन), विजय देवरकोंडा (21.5 मिलियन), महेश बाबू (13.3 मिलियन) और प्रभास (11.9 मिलियन) जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं।

‘पुष्पा- द रूल’ के लिए डिमांड किए 125 करोड़
अल्लू कभी एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपए चार्ज करते थे। ‘द सियासत डेली’ की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए एक्टर ने 50 करोड़ रुपए फीस ली थी। वहीं इसकी सफलता के बाद अल्लू ने ‘पुष्पा: द रूल’ के लिए मेकर्स से 90 से 125 करोड़ रुपए फीस डिमांड की है।

फिल्म 'पुष्पा: द रूल' का टीजर रिलीज करने से पहले मेकर्स ने इसका पोस्टर शेयर किया है।

फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ का टीजर रिलीज करने से पहले मेकर्स ने इसका पोस्टर शेयर किया है।

‘पुष्पा-2’ से 330 करोड़ कमाएंगे अल्लू
‘द सियासत डेली’ की एक और रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू ‘पुष्पा 2’ के थिएटर, ओटीटी, सैटेलाइट, डबिंग और ऑडियो राइट्स समेत प्री-सेल्स से होने वाले टोटल रेवेन्यू का 33% हिस्सा ले रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो इस फिल्म से अल्लू तकरीबन 330 करोड़ रुपए कमा सकते हैं।

यह इंडस्ट्री में एक रिकॉर्ड हाेगा। इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म ‘जेलर’ के लिए 210 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इसके अलावा प्रभास, सलमान खान और शाहरुख खान फिल्मों के लिए 150 से 200 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

पूरे परिवार में 12 एक्टर्स पर अल्लू को बनना था पियानो टीचर
अल्लू के दादा अल्लू रामलिंगैया मशहूर एक्टर थे और पिता अल्लू अरविंद मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर हैं। अल्लू के छाेटे भाई अल्लू शिरीष, कजिन राम चरण, फूफा चिरंजीवी और उनके भाई पवन कल्याण समेत पूरे परिवार में 12 एक्टर्स हैं।

इसके बावजूद एक वक्त था जब अल्लू पियानो या फिर मार्शल आर्ट्स टीचर बनना चाहते थे। इसके बाद उनकी इच्छा नासा में काम करने की थी। इसके बाद वो एनिमेटर और फिर विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर भी बनना चाहते थे।

हालांकि 18 या 19 साल की उम्र में अल्लू को पहली बार फील हुआ कि उन्हें एक्टिंग फील्ड में करियर बनाना चाहिए और अपने दादा और पापा की परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए।

दादा अल्लू रामलिंगैया के साथ अल्लू (लंबी माला में)। यह तस्वीर साल 1990 की है जब रामलिंगैया को पद्मश्री अवॉर्ड मिला था। तस्वीर में अल्लू के छोटे भाई अल्लू शिरीष और कजिन एक्टर राम चरण (सबसे दाएं) भी नजर आ रहे हैं।

दादा अल्लू रामलिंगैया के साथ अल्लू (लंबी माला में)। यह तस्वीर साल 1990 की है जब रामलिंगैया को पद्मश्री अवॉर्ड मिला था। तस्वीर में अल्लू के छोटे भाई अल्लू शिरीष और कजिन एक्टर राम चरण (सबसे दाएं) भी नजर आ रहे हैं।

सुपरस्टार पवन कल्याण, फूफा चिरंजीवी और पिता अल्लू अरविंद और कजिन राम चरण के साथ अल्लू अर्जुन।

सुपरस्टार पवन कल्याण, फूफा चिरंजीवी और पिता अल्लू अरविंद और कजिन राम चरण के साथ अल्लू अर्जुन।

फिल्मी रही लव स्टोरी, हुआ लव एट फर्स्ट साइट
अल्लू ने साल 2011 में स्नेहा रेड्‌डी से लव मैरिज की थी। दोनों की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी। अल्लू, स्नेहा को देखकर ही उन पर फिदा हो गए। स्नेहा का नंबर खोजा, दोनों दोस्त बने फिर कुछ वक्त बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे।

स्नेहा के पिता बिजनेसमैन कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी को जब इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने अल्लू को रिजेक्ट कर दिया।

परिवार से मिले इस रिजेक्शन के बावजूद अल्लू ने हार नहीं मानी और स्नेहा की फैमिली को मनाते रहे। अंत में अल्लू के पिता ने ही स्नेहा के पिता से बात की और उन्हें इस शादी के लिए मना लिया। कपल आज दो बच्चों बेटा अयान और बेटी अरहा के पेरेंट्स हैं।

अल्लू और स्नेहा 2014 में बेटे अयान और 2016 में बेटी अरहा के पेरेंट्स बने।

अल्लू और स्नेहा 2014 में बेटे अयान और 2016 में बेटी अरहा के पेरेंट्स बने।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *