Monday , 23 December 2024
Breaking News

Abhay Deol spoke about his film ‘ZNMD’ | अपनी फिल्म ‘ZNMD’ को लेकर बोले अभय देओल: उम्मीद नहीं थी फिल्म चलेगी, इसमें कोई विलेन भी नहीं था

[ad_1]

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को लेकर अभय देओल कहते हैं कि बॉलीवुड में लोगों को लगा था कि यह फिल्म सफल नहीं होगी। क्योंकि इस फिल्म में कोई विलेन नहीं है केवल ऋतिक रोशन को देखने के लिए कौन आएगा ? साल 2011 में आई मल्टी स्टारर फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ रिलीज होते ही दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी।

डायरेक्टर जोया अख्तर की कमाल की कहानी और फरहान, ऋतिक और अभय देओल की दमदार परफॉरमेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभय देओल ने कहा, इस फिल्म के सफलता की किसी को उम्मीद नहीं थी।

‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ से पहले ऋतिक रोशन की ‘काइट्स’ और ‘गुजारिश’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। इसलिए इंडस्ट्री में लोगों को उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म चलेगी। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की जिंदगी पर आधारित थी, जो एक बैचलर ट्रिप पर दुनिया के अलग-अलग देशों में साथ जाते हैं। ये फिल्म हमें जिंदगी में किसी भी बात का अफसोस न करने की सीख देती है। इस फिल्म में कोई विलेन नहीं था।

अभय देओल ने कहा- जब हम ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ बना रहे थे, तो इंडस्ट्री में बहुत से लोग पूछ रहे थे कि विलेन कौन है? कोई कोई विलेन नहीं है तो फिल्म की कहानी क्या होगी? फिल्म में ऋतिक रोशन को देखने कौन आएगा ?

अभय देओल ने कहा – पिछले कुछ वर्षों में दर्शकों को एक खास तरह की फिल्म पसंद करने के लिए तैयार किया गया है, जिसे मुख्यधारा की फिल्म के रूप में देखा जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से दर्शकों को अलग-अलग तरह के सिनेमा से परिचित कराने की कोशिश की जा रही है। फिल्में बनाने के साथ-साथ यह बेहद जरूरी है कि फिल्मों का प्रमोशन भी अच्छे से किया जाए ताकि दर्शकों को उन्हें देखने का मौका मिल सके। बता दें, फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को रिलीज हुए 12 साल हो गए हैं।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *