Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

511 officers and personnel engaged for the examination of 255 candidates | 255 कैंडिडेट्स के एग्जाम के लिए 511 अफसर-कर्मचारी लगाए: RPSC को खर्च करने पड़े 20 लाख से ज्यादा रुपए, चेतावनी के बाद 6 हजार फॉर्म विड्रॉ – Ajmer News


राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 11 जनवरी को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराई थी। यह परीक्षा पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हुई। परीक्षा में कुल 255 उम्मीदवार शामिल हुए। इसके लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 511 अ

.

इस साल परीक्षा के लिए शुरुआत में 4,221 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन बड़ी संख्या में कैंडिडेट गैरहाजिर रहे।

आयोग के नियमों के अनुसार, 255 उम्मीदवारों के लिए सिर्फ एक केंद्र पर्याप्त होता, जहां केवल 36 कर्मचारियों की जरूरत पड़ती और खर्च मात्र 1.25 लाख रुपए होता।

भर्ती परीक्षाओं में आवेदन फीस न होने के कारण लोग बिना सोचे-समझे फॉर्म भर रहे हैं। इससे न सिर्फ पैसा बल्कि समय और मानव संसाधनों का भी दुरुपयोग हो रहा है। इसे रोकने के लिए आरपीएससी ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है, लेकिन यह अभी पेंडिंग है।

परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था कैसी होती है?

  • प्रत्येक केंद्र पर एक सेंटर इंचार्ज, जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त एक ऑब्जर्वर, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, दो क्लर्क या अन्य सहयोगी होते हैं।
  • हर रूम में 24 कैंडिडेट्स की सिटिंग का अरेंजमेंट होता है। इसमें दो एक्जामिनर लगाए जाते हैं।
  • हर 3 केंद्रों पर एक डिप्टी कोऑर्डिनेटर, हर छह केंद्रों पर एक फ्लाइंग स्क्वॉयड (आरएएस अधिकारी, आरपीएस अधिकारी, शिक्षा विभाग का अधिकारी और ड्राइवर सहित)।
  • इसके अलावा आयोग का अलग स्टाफ कार्यरत रहता है।
अजमेर के 17 सेंटर पर 11 जनवरी को यह एग्जाम हुआ था। इसमें 4221 में से केवल 255 कैंडिडेट्स शामिल हुए।

अजमेर के 17 सेंटर पर 11 जनवरी को यह एग्जाम हुआ था। इसमें 4221 में से केवल 255 कैंडिडेट्स शामिल हुए।

मार्च 2025 में निकाली वैकेंसी RPSC ने 18 मार्च 2025 को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमाडेंट के 4 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए 24 मार्च से 22 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।

वैकेंसी में आवेदन करने के लिए केवल सेना के कैप्टन स्तर के सेवानिवृत्त/त्यागपत्र देने वाले भूतपूर्व अधिकारी अथवा इमरजेंसी व शॉर्ट सर्विस कमीशन से मुक्त/विमुक्त कैंडिडेट्स ही योग्य थे।

बिना योग्यता वालों ने बड़ी संख्या में भरे फॉर्म बिना योग्यता वाले कई लोगों ने आवेदन किए। 10 हजार से ज्यादा आवेदन आए, जिनकी जांच में कई अयोग्य पाए गए। इन्हें फॉर्म वापस लेने का मौका दिया गया।

आयोग ने फॉर्म विड्रो नहीं करने पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के अन्तर्गत कार्रवाई करने की चेतावनी दी। विज्ञापन के अनुसार, योग्यताधारी अभ्यर्थियों को भी अपना सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड करने के निर्देश दिए। इसके बाद करीब छह हजार कैंडिडेट्स ने आवेदन फॉर्म विड्रो कर लिए।

राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने बताया था कि कैंडिडेट्स से शुल्क वसूली का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने बताया था कि कैंडिडेट्स से शुल्क वसूली का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।

सरकार को प्रस्ताव भेज चुकी RPSC आरपीएससी ने सरकार को सलाह दी है कि हर आवेदन पर शुल्क लिया जाए, लेकिन परीक्षा में उपस्थित होने वालों का शुल्क वापस कर दिया जाए। गैरहाजिर रहने वालों का शुल्क नहीं लौटाया जाएगा। यह प्रस्ताव अभी सरकार के पास विचाराधीन है।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक (IAS) आशुतोष गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार पर औसतन 400-500 रुपए खर्च होते हैं। इसमें पेपर छपाई, वितरण, केंद्र व्यवस्था, पर्यवेक्षक और जांच शामिल हैं। अनुपस्थिति से यह सब व्यर्थ जाता है।

राज्य सरकार की वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) व्यवस्था में एक बार शुल्क देकर बार-बार आवेदन किए जा सकते हैं, जिससे बेवजह फॉर्म भरे जा रहे हैं। जांच में पाया गया कि बिना योग्यता वाले भी बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं।

आरपीएससी की अन्य परीक्षाओं, जैसे आरएएस प्री में भी औसतन आधे उम्मीदवार गैरहाजिर रहते हैं, लेकिन सभी के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है।

एग्जाम में अनुपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स के कारण करोड़ों रुपए की बर्बादी होती है।

एग्जाम में अनुपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स के कारण करोड़ों रुपए की बर्बादी होती है।

RAS-PRE परीक्षाओं में उपस्थिति राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित किए जाने वाले भर्ती एग्जाम में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स में से औसतन आधे एग्जाम में शामिल नहीं होते। बावजूद इसके आयोग को आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स के लिए व्यवस्थाएं करनी पड़ती है। राजस्थान के सबसे बडे़ पद के लिए होने वाले एग्जाम में भी यही हाल है।

परीक्षा व वर्षकैंडिडेट्स ने भरे फॉर्मपरीक्षा में शामिल कैंडिडेट्सये रही उपस्थिति प्रतिशत
आरएएस-20216,48,0003,20,03449.37
आरएएस-20236,96,9694,57,95765.71
आरएएस-20246,75,0803,75, 65755.65

मॉडल आंसर की जारी, कल से दर्ज कराएं आपत्ति राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 की मॉडल आंसर-की जिस दिन एग्जाम (11 जनवरी) हुआ उसी दिन जारी कर दी गई थी। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को इस मॉडल आंसर-की पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 14 से 16 जनवरी 2026 को रात 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है।

इस साल होने वाले एग्जाम…(RPSC की ओर से जारी किया कैलेंडर)

ये खबर भी पढ़ें

RAS सिलेबस 25% बदला, नई भर्ती से लागू होगा:आरएएस प्री में खेल-योगा का 20 अंक मॉड्यूल और मेंस में 2-2 अंक के 25 प्रश्न हटाए

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS) परीक्षा के सिलेबस में कुछ बदलाव किए हैं। अब प्री में स्पोट्‌र्स एवं योगा का 20 नंबर मॉड्यूल हटा दिया गया है। मुख्य परीक्षा के चौथे पेपर में भी दो-दो नंबर के 25 सवाल हटाकर निबंध का एक नया सेक्शन जोड़ा गया है। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link
Tiwari Aka

Check Also

there may be a change in the pattern of jee advanced Adaptive Learning Suggested | JEE Advanced के पैटर्न में हो सकता है बदलाव: परीक्षा में एडैप्टिव टेस्टिंग लाने का विचार, छात्रों की क्षमता के अनुसार होंगे सवाल

Hindi NewsCareerThere May Be A Change In The Pattern Of Jee Advanced Adaptive Learning Suggested4 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *