Monday , 23 December 2024
Breaking News

Manav Kaul shared the story of ‘Gangajal’ | मानव कौल ने शेयर किया ‘गंगाजल’ का किस्सा: बोले- सेट पर रोने लगी थीं प्रियंका चोपड़ा, 2 घंटे तक रुकी रही शूटिंग

[ad_1]

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जॉली एलएलबी 2, तुम्हारी सुलू और बदला जैसी फिल्मों में काम कर चुके मानव कौल ने फिल्म ‘गंगाजल’ से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा रोने लगी थीं। दरअसल, फिल्म के एक फाइट सीन की प्रैक्टिस चल रही थी। सीन के दौरान गलती से प्रियंका का पैर मानव को लग जाता है। मानव कहते हैं कि एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान ऐसा होना आम बात है। इसके बाद प्रियंका मानव से पूछती हैं कि वो ठीक हैं और इसी के साथ रोना शुरू कर देती हैं।

मानव बताते हैं कि इसके बाद प्रियंका बहुत देर तक रोती रहीं। इस वजह से शूटिंग को 2 घंटे के लिए रोकना पड़ा था।

प्रियंका ने इस फिल्म में एसपी आभा माथुर का रोल निभाया था। फिल्म ‘जय गंगाजल’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन प्रकाश झा ने किया था। प्रियंका और मानव के अलावा अंकुश बाली, अरुण कुमार, निनाद कामत, जगत सिहं जैसे एक्टर्स ने फिल्म में काम किया था।

19 दिसम्बर 1976 को बारामुला, कश्मीर में जन्मे एक्टर, नाटककार, स्टेज डायरेक्टर और फिल्म डायरेक्टर मानव कौल एक बेहतरीन लेखक भी हैं। मानव ने एक्टर बनने के लिए मुंबई में बहुत स्ट्रगल किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन दिनों पैसों की तंगी थी। वो अपने रुममेट्स के साथ देर रात तक जागते थे। ताकि सुबह लेट उठ सकें और नाश्ते की जगह सीधा दोपहर का खाना खाएं। इससे पैसे बच जाते थे।

इसके अलावा भी उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। बता दें, मानव हाल ही में ‘सी ए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा’ और ‘द फेम गेम’ सीरीज में नजर आए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *