Wednesday , 14 January 2026
Breaking News

Motorola Edge 50 Pro smartphone | Price and Specification | मोटोरोला एज-50 प्रो स्मार्टफोन ₹31,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP का सेल्फी कैमरा


नई दिल्ली1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में ‘मोटोरोला एज 50 प्रो’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसमें 4,500mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 125W बायर्ड और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। कैमरे की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 50MP+13MP+10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी कैमरा 50MP का है।

स्टोरेज और प्राइस
कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹31,999 है और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। बायर्स इसे 9 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लीपकार्ट से खरीद सकेंगे।

HDFC कार्ड पर ₹2,250 तक का डिस्काउंट
अगर आप HDFC कार्ड यूजर हैं, ‘मोटोरोला एज 50 प्रो’ स्मार्टफोन पर आपको 2,250 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर आप लिमिटेड इंट्रोडक्ट्री ऑफर में यह फोन खरीदते हैं तो आपको फ्लैट 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप दोनों ऑफर लेते हैं, तो आपको 4,000 रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट मिल सकता है।

मोटोरोला एज 50 प्रो 3 कलर ऑप्शन- एसीटेट फिनिश के साथ मून लाइट पर्ल, लक्स लैवेंडर और सिलिकॉन विगन लेदर फिनिश के साथ ब्लैक ब्यूटी में लॉन्च किया है।

मोटोरोला एज 50 प्रो 3 कलर ऑप्शन- एसीटेट फिनिश के साथ मून लाइट पर्ल, लक्स लैवेंडर और सिलिकॉन विगन लेदर फिनिश के साथ ब्लैक ब्यूटी में लॉन्च किया है।

मोटोरोला एज 50 प्रो : स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच पोलेड 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। डिस्प्ले SGS आई और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, इसके साथ इसमें 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा और ​​​​​10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला एज 50 प्रो में 50MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोटोरोला एज 50 प्रो में 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी कंपनी ने दिया है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 15 5G बैंड, 4G, 3G, 2G, NFC, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ​​​​इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा।
खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

Apple Partners Google Gemini for Siri & AI Features | एपल ने AI के लिए गूगल जैमिनी से पार्टनरशिप की: आईफोन में सिरी को बेहतर करेंगे, मस्क ने डील को गलत बताया

नई दिल्ली4 घंटे पहलेकॉपी लिंकएपल और गूगल के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर समझौता हुआ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *