Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Kajol shared a funny post for Ajay devgan | काजोल ने अजय के लिए शेयर किया फनी पोस्ट: जन्मदिन की दी बधाई, बोलीं- मैं जानती हूं, तुम बर्थडे और केक के बारे में सोचकर एक्साइटेड हो


13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अजय देवगन आज यानी 2 अप्रैल को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी के चलते पत्नी काजोल ने उनके लिए फनी पोस्ट शेयर किया है। शेयर की गई तस्वीर में अजय एक स्विमिंग पूल के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं। काजोल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- क्‍योंकि मैं जानती हूं कि तुम अपने जन्मदिन को लेकर बहुत एक्साइटेड रहते हो। छोटे बच्चों की तरह केक के बारे में सोचते हो। तो इस खास मौके पर मैं तुम्हें शुभकामनाएं देती हूं। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

काजोल ने ये तस्वीर शेयर करके अजय को जन्मदिन की बधाई दी।

काजोल ने ये तस्वीर शेयर करके अजय को जन्मदिन की बधाई दी।

फिल्म मैदान में नजर आएंगे अजय देवगन

फिल्म ‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। सैयद अब्दुल रहीम ने अपना पूरा जीवन फुटबॉल को ही समर्पित कर दिया था और भारत को बहुत उपलब्धियां भी दिलाई थीं। अजय देवगन ने फिल्म में इन्हीं का किरदार निभाया है।

अजय देवगन के साथ फिल्म में प्रियामणि, गजराव राव भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय हाल ही में फिल्म शैतान में नजर आ चुके हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की है।

बता दें, अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम विशाल वीरू देवगन है। उनके पिता वीरू देवगन स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन मूवी डायरेक्टर थे। वहीं उनकी मां वीणा देवगन प्रोड्यूसर हैं।

अजय देवगन ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं। 8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म शैतान ने 194 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। आने वाले दिनों में अजय मैदान, सिंघम अगेन और औरों में कहां दम था जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।



Source link
Tiwari Aka

Check Also

Yash Toxic Film Teaser Faces CBFC Complaint Over | विवादों में घिरी यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक: टीजर को लेकर सेंसर बोर्ड में की गई शिकायत में अश्लील सीन हटाने की मांग की गई

15 मिनट पहलेकॉपी लिंकफिल्म में यश लीड रोल में हैं। उनके साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *