Friday , 1 August 2025
Breaking News

How to get admission in the college and course of your choice? Know expert’s opinion | CUET UG 2024: एक्सपर्ट से जाने कैसे पाए पसंदीदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन, मनचाहा कोर्स में दाखिले के लिए अप्लाय करने का तरीका

[ad_1]
  • Hindi News
  • Career
  • How To Get Admission In The College And Course Of Your Choice? Know Expert’s Opinion

6 घंटे पहलेलेखक: विनीत शुक्ला

  • कॉपी लिंक

कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट फॉर अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस 2024 (CUET UG 2024) के लिए एप्लिकेशन की लास्ट डेट 31 मार्च है। CUET को लेकर बहुत सारे स्टूडेंट कंफ्यूज हैं। उनके मन में कई तरह के सवाल हैं। जैसे –

  • अपनी पसंद के कॉलेज या कोर्स में एडमिशन पाना हो तो क्या करना चाहिए?
  • अगर CUET UG क्लियर नहीं हुआ तो आगे की पढ़ाई के लिए दूसरी क्या संभावनाएं हैं?
  • अगर म्यूजिक या स्पोर्ट्स में करियर बनाना है, तो इसके लिए उन्हें क्या करना होगा?

ऐसे ही कई सवालों के जवाब देंगे राजधानी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के ​​​​प्रो. बरुण कुमार मिश्र।

सवाल: CUET के बाद DU, JNU और जामिया जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का क्या तरीका है?
जवाब: वे बताते हैं कि यूनिवर्सिटी अपना मेरिट लिस्ट खुद बनाती है। हर यूनिवर्सिटी के पास अपना एक मेकैनिज्म होता है। यूनिवर्सिटी CUET UG स्कोर के आधार पर अपनी मेरिट लिस्ट तैयार करती है।

वे आगे बताते हैं कि अगर बात दिल्ली यूनिवर्सिटी की करें तो स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी का एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करते समय कॉलेज और कोर्स का प्रिफरेंस भरना होता है। काउंसलिंग की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी के जरिए ही पूरी की जाती है। ऐसे में अगर उस कॉलेज की मेरिट लिस्ट (कट ऑफ लिस्ट) में स्टूडेंट का नंबर मैच करता है तो स्टूडेंट को कॉलेज से कनेक्ट करके फीस सब्मिट करनी होती है। ये प्रक्रिया ऑनलाइन और पूरी तरह से ट्रांसपैरेंट होती है।

सवाल: कुछ कोर्सेस ऐसे हैं जिसका एडमिशन CUET के जरिए नहीं होता है, जैसे- म्यूजिक या स्पोर्ट। तो ऐसे कोर्स में एडमिशन पाने के क्या तरीके हैं?
जवाब: स्पोर्ट्स और म्यूजिक जैसे एक्स्ट्रा क्युरिकुलर एक्टिविटीज वाले सब्जेक्ट के लिए भी एडमिशन की प्रक्रिया ठीक वैसे ही है जैसे दूसरे कोर्सेस की। हालांकि, इन कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स को ट्रायल देना होता है।

सवाल: मान लीजिए किसी का CUET क्लियर नहीं होता है तो उसकी पढ़ाई के लिए क्या रास्ते हैं?

जवाब: अगले साल दोबारा CUET UG एग्जाम देना होगा। इसके अलावा, स्टूडेंट उन यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं जो CUET UG के जरिए एडमिशन नहीं लेते हैं। दरअसल देश की कुल 256 यूनिवर्सिटीज ही CUET UG 2024 के जरिए एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। बाकी बचे में इंस्टिट्यूशन्स में एडमिशन लिया जा सकता है।

सवाल: पसंद का कॉलेज पाने के लिए फॉर्म भरते वक्त क्या करना होगा?

जवाब: स्टूडेंट्स को कोशिश यही करनी चाहिए कि फॉर्म भरते समय सब्जेक्ट मैपिंग कायदे से हो। सब्जेक्ट मैपिंग का सामान्य शब्दों में अर्थ यह कि आपको उन्हीं सब्जेक्ट का एग्जाम देने चाहिए, जिसे आपने 12वीं पढ़ा हुआ है। अगर आपने 12वीं में PCM यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स पढ़ा है तो CUET में भी उसी का एग्जाम दीजिए। भले ही आपको किसी दूसरे कोर्स में एडमिशन क्यों न चाहिए।

सवाल: एग्जाम रिजल्ट के बाद काउंसलिंग में पसंद का कॉलेज कैसे मिलता है?

जवाब: अगर आपने सब्जेक्ट मैपिंग के हिसाब से एग्जाम दिया तो स्वाभाविक है कि CUET UG एग्जाम में अच्छा स्कोर करेंगे। इसी रैंक के आधार पर यूनिवर्सिटीज अपने कोर्सेस और कॉलेज की मेरिट लिस्ट जारी करेगी। ऐसे में आपके पसंदीदा कॉलेज या कोर्स पाने की संभावना बढ़ जाएगी।

कुछ और काम की बातें, जिन्हें जानना भी जरूरी –

हाइब्रिड मोड में होगा एग्जाम

CUET UG 2024 एग्जाम मोड में इस साल बड़ा बदलाव किया गया है। पहले सिर्फ ऑनलाइन मोड में होती थी, इस साल NTA ने इसे हाइब्रिड मोड में लेने का फैसला किया है। यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में। हालांकि, किस सब्जेक्ट के लिए CUET एग्जाम CBT मोड में होगा, किसमें पेन-पेपर मोड में, इसकी जानकारी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी।

हाइब्रिड मोड के सवाल पर प्रोफेसर बताते हैं कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन अनुमानित रूप से कहें तो ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन्स में तो सिर्फ टिक मार्क करना होता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन डिस्क्रिप्टिव क्वेश्चन्स में स्टूडेंट्स को ब्लैंक शीट पर अपने जवाब लिखना होगा।

फैशन स्टडीज और टूरिज्म सब्जेक्ट्स भी शुरू किए गए

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि UGC और CBSE के निर्देश के अनुसार, NTA ने CUET UG 2024 में 2 नए सब्जेक्ट्स इंट्रोड्यूस किए हैं। पहला सब्जेक्ट फैशन स्टडीज और दूसरा टूरिज्म है। नई शिक्षा नीति की रिकमेंडेशन में स्किल सब्जेक्ट्स को प्रमोट करने के उद्देश्य से इसे लाया गया है।

NTA ने आगे कहा है, कि जिन कैंडिडेट्स ने CUET UG 2024 के लिए अपना एप्लिकेशन फॉर्म पहले ही भर दिया है, वे करेक्शन पीरियड में इन विषयों को ऐड कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए अलग से फीस भी सब्मिट करना होगा। करेक्शन विंडो 2 अप्रैल, 2024 को ओपन होगी।

ऐसे कोर्स क्यूं शुरू किए गए हैं, और सिर्फ दो ही क्यों? इस सवाल पर प्रोफेसर बताते हैं कि ये स्किल सब्जेक्ट्स हैं और इसमें एंप्लायबिलिटी की संभावना बेहतर है। ऐसे में इस कोर्स को ऑप्ट करने वाले स्टूडेंट्स को नौकरी पाने में आसानी होगी। वहीं, इन कोर्सेस की इनहाउस ट्रेनिंग भी दी जाएगी। हालांकि अभी सिर्फ दो कोर्सेस शुरू किए गए हैं। धीरे-धीरे और भी कोर्सेस लाए जाएंगे।

वे आगे बताते हैं कि हम पहले से ही नई शिक्षा नीति के तहत वैल्यू एडिशन और स्किल डेवलपमेंट करने वाले सब्जेक्ट्स पढ़ा रहे हैं।

NTA ने एप्लिकेशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 मार्च किया

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार 26 मार्च को कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट फॉर अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस 2024 (CUET 2024) के एप्लिकेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स अब 31 मार्च, 2024 (9:50 PM) तक इसके लिए अप्लाय कर सकते हैं। NTA का कहना है कि कैंडिडेट्स और स्टेकहोल्डर्स के रिक्वेस्ट के बाद ये कदम उठाया गया है।

27 मार्च को जारी किया गया CUET UG 2024 नोटिफिकेशन

15 से 31 मई के बीच होगा एग्जाम

इससे पहले यूजीसी चेयरमैन मामिडाला ने जानकारी दी थी कि आगामी लोकसभा चुनाव के चलते CUET-UG 2024 शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। वहीं, इसकी परीक्षा 15 से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डेट शीट जारी की जाएगी।

256 यूनिवर्सिटीज शामिल

देश की कुल 256 यूनिवर्सिटीज CUET UG 2024 के जरिए एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करेंगी। इसमें DU, JNU, BHU और जामिया सहित कुल 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। वहीं, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी को मिलाकर कुल 212 यूनिवर्सिटीज CUET UG 2024 में भाग लेंगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *