- Hindi News
- Career
- Board Exam Postponed Due To Loss Of Question Paper Packet, CISCE Board Changed Exam Dates For The Second Time In The Year
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी CISCE ने 27 मार्च को होने वाला 12वीं का साइकोलॉजी का एग्जाम पोस्टपोन कर दिया है। दरअसल, किसी एक सेंटर से क्वेश्चन पेपर का पैकेट खो जाने के बाद ये फैसला लिया गया। अब ये एग्जाम 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।
मामले में बोर्ड ने कहा कि किसी एक एग्जामिनेशन सेंटर से खबर मिली कि क्वेश्चन पेपर वाला पैकेट खो गया है। इसके बाद एग्जाम पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया। अब 4 अप्रैल को होने वाले 12वीं के साइकोलॉजी एग्जाम के लिए फ्रेश क्वेश्चन पेपर तैयार किया जाएगा। जल्द से जल्द एग्जाम सेंटर्स पर नए क्वेश्चन पेपर्स पहुंचाएं जाएंगे।
दूसरी बार पोस्टपोन हुआ एग्जाम
इस साल में ये दूसरा मौका है जब CISCE बोर्ड ने 12वीं का एग्जाम पोस्टपोन किया हो। फरवरी में 12वीं का केमिस्ट्री (थ्योरी) पेपर 1 एग्जाम अपरिहार्य कारणों से री-शेड्यूल किया गया था। ये एग्जाम 21 मार्च को आयोजित हुआ था।
Source link