Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

IPL 2024 RCB vs PBKS Fantasy Playing 11 Prediction Today Match | RCB Vs PBKS फैंटेसी-11: विराट कोहली चिन्नास्वामी स्टेडियम के टॉप स्कोरर, फाफ डुप्लेसिस को चुन सकते हैं कप्तान


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-2024 में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा।

बेंगलुरु के मैदान पर विराट कोहली टॉप रनस्कोरर रहे है। जबकि RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने मैदान पर खेले 10 मैच में से 5 में हाफ सेंचुरी जमाई है।

एक समय पर RCB के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल भी पंजाब की टीम में शामिल हो गए है।

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर प्रभसिमरन सिंह को लिया जा सकता है। वे इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरेंगे पिछले सीजन शतक लगाने वाले प्रभसिमरन ने भी इस सीजन शानदार फॉर्म दिखाया है। वे बड़ी पारी खेल सकते है।

बैटर्स
बैटर्स के तौर पर विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, लियम लिविंगस्टन और शिखर धवन को लिया जा सकता है।

  • विराट कोहली शानदार बल्लेबाज है। बेंगलुरु के मैदान पर 80 मैचों में 2675 रन बना चुके है। इसी मैदान पर 20 हाफ सेंचुरी भी लगाई है।
  • फाफ डु प्लेसिस बेंगलुरु का मैदान पसंद करते है। इस मैदान पर खेले 10 मैचों में से 5 में अर्धशतक लगा चुके है। इस सीजन भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है।
  • शिखर धवन स्पिन को शानदार रूप से खेलते है। अनुभवी है और पिछले सीजन टीम के टॉप स्कोरर भी थे।
  • लियम लिविंगस्टन ने पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ शानदार फॉर्म दिखाते हुए मैच फिनिश किया। बेंगलुरु के मैदान पर स्पिनर्स को टैकल कर पाने की क्षमता है।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स में ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और सैम करन को लिया जा सकता है।

  • ग्लेन मैक्सवेल ने बेंगलुरु के मैदान पर खेले 13 मैचों में 3 अर्धशतक लगाए है। तीनों पिछले 6 मैचों में आए हैं। बॉलिंग से भी मदद करते है।
  • कैमरन ग्रीन बाउंसर को बढ़िया तरीके से खेलते है। कगिसो रबाडा और अर्शदीप की बाउंसर को टैकल कर सकते है। बड़ी पारी खेल सकते है। बॉलिंग में भी 1-2 विकेट निकाल सकते है।
  • सैम करन को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन मिला है। अब तीसरे या चौथे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले मैच में टीम के लिए 63 रन की लाजवाब पारी खेली थी।

बॉलर
बॉलर्स में मोहम्मद सिराज, हरप्रीत बरार और हर्षल पटेल को लिया जा सकता है।

  • हरप्रीत बरार को लेना किफायती रहेगा, क्योंकी उन्होंने IPL की चार पारियों में ग्लेन मैक्सवेल को केवल 14 गेंदें फेंकी हैं, लेकिन इन 14 गेंदों में मैक्सवेल तीन बार आउट हुए हैं। वहीं, पांच पारियों में बरार ने कोहली को 28 की औसत से दो बार आउट किया है।
  • मोहम्मद सिराज ने बेंगलुरु में 14 मैचों में 19 विकेट लिए है। पिछले सीजन टीम के लिए टॉप विकेटटेकर थे।
  • हर्षल पटेल के लिए वापस बेंगलुरु के मैदान पर खेलेंगे, लेकिन इस बार पंजाब की ओर से। पटेल ने बेंगलुरु के मैदान पर 20 मैचों में 20 विकेट लिए है।

कप्तान किसे चुने
फाफ डु प्लेसिस को कप्तान चुन सकते है। कैमरन ग्रीन को उपकप्तान चुन सकते है।

नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर दिए गए हैं। फैंटेसी-11 चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं।

खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

RCB IPL 2026 Matches Venue; Chinnaswamy Stadium Stampede | Rajasthan Royals | IPL 2026- चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे RCB के मैच: नवी मुंबई और रायपुर में होने की संभावना; विक्ट्री परेड में भगदड़ मची थी

स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहलेकॉपी लिंकबेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम 2008 से RCB का होम ग्राउंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *