Wednesday , 14 January 2026
Breaking News

CSK Vs RCB IPL 2024 Match Moments virat kohli ms dhoni | धोनी के डायरेक्ट-थ्रो पर रनआउट हुए अनुज रावत: रचिन-रहाणे का बाउंड्री पर शानदार कैच, एमएस-कोहली गले मिले; मोमेंट्स


चेन्नई13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने IPL के मौजूदा सीजन के पहले मैच में RCB को 6 विकेट से हराया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार को टॉस जीतकर RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

मैच से पहले एक खुशनुमा लम्हा देखने को मिला, जब CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और RCB के पूर्व कैप्टन विराट कोहली आपस में गले मिले। वहीं, दीपक चाहर ने सीजन की पहली ही बॉल वाइड डाली। मैच के दौरान कई बार शानदार फील्डिंग देखने को मिली। RCB की पारी के दौरान अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र ने मिलकर बाउंड्री में कोहली का शानदार कैच लपका, जबकि विकेटकीपर धोनी ने डायरेक्ट-थ्रो मारकर अनुज रावत को पवेलियन भेज दिया।

1. कोहली और धोनी एक-दूसरे से गले मिले
RCB के ओपनर विराट कोहली बल्लेबाजी पर आते ही सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से गले मिले। दोनों ने कुछ देर हंसी-मजाक की और फिर कोहली बल्लेबाजी के लिए गए, जबकि धोनी ने विकेटकीपिंग के लिए पोजीशन ले ली।

विराट और धोनी दोनों ही भारतीय टीम और अपनी फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान हैं। दोनों खिलाड़ी शुरुआती सीजन (2008) से एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं।

विराट और धोनी दोनों ही भारतीय टीम और अपनी फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान हैं। दोनों खिलाड़ी शुरुआती सीजन (2008) से एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं।

2. IPL-2024 की पहली बॉल वाइड रही
IPL 2024 की पहली बॉल वाइड हो गई। RCB के लिए ओपनिंग विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने की। बॉलिंग करने दीपक चाहर आए। स्ट्राइक पर खड़े कोहली को चाहर ने ऑफ साइड में लेंथ बॉल फेंकी जिसे कोहली ने नहीं खेला और छोड़ दिया, अंपायर ने इसे वाइड करार दिया।

3. कप्तान डु प्लेसिस ने जमाया सीजन का पहला चौका
बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने चौका लगाकर सीजन की पहली बाउंड्री लगाई। पहले ओवर में दीपक चाहर ने इनस्विंग फेंकी। इस पर डु प्लेसिस ने कवर ड्राइव किया और बॉल को एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर पहुंचाया।

फाफ डु प्लेसिस ने 23 बॉल में 35 रन की पारी खेली।

फाफ डु प्लेसिस ने 23 बॉल में 35 रन की पारी खेली।

4. रचिन रवींद्र ने पकड़ा रनिंग कैच
CSK के लिए डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र ने रनिंग कैच पकड़कर फाफ डु प्लेसिस को चलता किया। 5वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की ऑफ साइड की बॉल को डु प्लेसिस ने ऑफ में डीप बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेला। जहां रचिन रवींद्र आगे की ओर दौड़ते हुए आए और शानदार कैच पकड़ लिया।

रचिन रवींद्र ने डु प्लेसिस का कैच पकड़कर उन्हें 35 रन पर पवेलियन भेजा।

रचिन रवींद्र ने डु प्लेसिस का कैच पकड़कर उन्हें 35 रन पर पवेलियन भेजा।

5. रहाणे और रचिन ने मिलकर बाउंड्री पर पकड़ा शानदार कैच
CSK के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 12वें ओवर में बाउंसर फेंकी, जिस पर कोहली ने हुक करके डीप मिड-विकेट की ओर शॉट मारा। गेंद की धीमी गति के कारण कोहली के लिए गेंद को टाइम करना मुश्किल हो गया और शॉट लंबा नहीं जा सका और गेंद रहाणे की ओर गई।

फील्डिंग कर रहे रहाणे ने दाहिनी तरफ दौड़ते हुए एक तेज स्लाइडिंग कैच लिया, लेकिन उनकी उनकी स्पीड उन्हें बाउंड्री रोप के पास ले गई। उन्होंने महसूस किया कि वह समय पर खुद को रोक नहीं पाएंगे, तभी उन्होंने गेंद को रचिन रवींद्र की ओर फेंक दिया। रवींद्र ने एक आसान कैच पूरा कर लिया और विराट आउट हो गए।

रहाणे और रचिन रवींद्र ने मिलकर विराट कोहली को पवेलियन भेजा। विराट 20 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हुए।

रहाणे और रचिन रवींद्र ने मिलकर विराट कोहली को पवेलियन भेजा। विराट 20 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हुए।

6. मुस्तफिजुर ने कैमरन ग्रीन को बोल्ड मारा
RCB की पारी के 12वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने कैमरन ग्रीन बोल्ड कर दिया। विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद दूसरे छोर पर खड़े कैमरन ग्रीन सिंगल के बाद क्रीज पर आए। मुस्तफिजुर ने लेंथ बॉल फेंकी, जिस पर ग्रीन ने कट करना चाहा, लेकिन वे असफल रहे और बॉल सीधे स्टंप पर जा लगी। इस ओवर में मुस्तफिजुर को 2 विकेट मिले।

मुस्तफिजुर रहमान ने मैच में कुल 4 विकेट झटके।

मुस्तफिजुर रहमान ने मैच में कुल 4 विकेट झटके।

7.धोनी ने डायरेक्ट थ्रो मारकर रावत को रनआउट किया
अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने 95 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। पारी की आखिरी गेंद पर धोनी ने रावत को रनआउट कर दिया।

इनिंग्स की आखिरी बॉल पर कार्तिक ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल को मिस किया और रावत ने नॉन-स्ट्राइकर एंड से बाई का रन चुराने के लिए गेंद फेंकी। हालांकि, धोनी इसके लिए तैयार थे। उन्होंने स्टंप्स पर अंडर-आर्म थ्रो किया और रावत के क्रीज के बाहर रहते उन्हें रनआउट कर दिया।

धोनी ने मैच में 2 कैच लिए और एक रनआउट किया।

धोनी ने मैच में 2 कैच लिए और एक रनआउट किया।

8. मैक्सवेल ने बाउंड्री पर लपका क्लोज कैच
CSK की इनिंग्स के 11वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री पर क्लोज कैच लपका और अजिंक्य रहाणे को पवेलियन जाना पड़ा। कैमरन ग्रीन की लेंथ बॉल को रहाणे ने पुल शॉट खेला, स्क्वायर लेग पर खड़े मैक्सवेल ने दौड़ते हुए बाउंड्री पर जंप कर कैच लपक लिया।

मैक्सवेल के कैच की वजह से रहाणे को 23 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

मैक्सवेल के कैच की वजह से रहाणे को 23 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

RCB IPL 2026 Matches Venue; Chinnaswamy Stadium Stampede | Rajasthan Royals | IPL 2026- चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे RCB के मैच: नवी मुंबई और रायपुर में होने की संभावना; विक्ट्री परेड में भगदड़ मची थी

स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहलेकॉपी लिंकबेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम 2008 से RCB का होम ग्राउंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *