Wednesday , 14 January 2026
Breaking News

हरियाणा में आढ़ती को चिट्‌ठी भेज मारने की धमकी:जमीनी विवाद में समझौते का दबाव; लिखा- पहुंच ऊपर तक, बच्चों का रिश्ता नहीं होने देंगे

हरियाणा में सिरसा के डबवाली शहर के प्रमुख समाजसेवी और आढ़ती दीपक गर्ग और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है।

यह धमकी उन्हें डाक द्वारा पत्र के रूप में प्राप्त हुई। इसके बाद दीपक ने DSP किशोरी लाल से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। धमकी मिलने के बाद पूरा परिवार दहशत में है।

आढ़ती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कल उनके घर पर डाक द्वारा एक पत्र मिला। इसमें चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने राजेंद्र से समझौता नहीं किया तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद तुम्हारी बदनामी भी की जाएगी।

डबवाली के उद्योगपति दीपक गर्ग।

डबवाली के उद्योगपति दीपक गर्ग।

चिट्‌ठी में लिखा है…
“मिस्टर दीपक और मिस्टर अशोक, जैसा कि तुम्हारा झगड़ा राजेंद्र बंसल के साथ चल रहा है। तुम लोगों को भी पता है कि तुम गलत हो। पर राजेंद्र बंसल तुम्हें किसी भी हालत में छोड़ेगा नहीं। वह अपना हक लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और वह पूरी तैयारी कर रहा है।

इस बार तुम्हारा पाला खड़ूस आदमी से पड़ा है। वह कम से कम 20 लोगों से मिल चुका है और जब तक उसका साथ दीपक फर्नीचर वाला दे रहा है, तो तुम लोग जीत नहीं सकते। क्योंकि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक सरकार में भी है और उसकी रिश्तेदारी बठिंडा में ऊंची पोस्ट पर बैठे लोगों से है।

राजेंद्र बंसल ने इस तरह 6-7 आदमी तुम्हारे खिलाफ तैयार कर रखे हैं। जो तुम लोगों को नुकसान पहुंचने के लिए भी किसी भी हद तक जा सकते हैं। मंडी में तुम्हारी बदनामी बहुत हो चुकी है और कर भी रहा है। राजेंद्र बंसल शिव लैबोरेट्री वाले के पास भी गया था।

सुरेश मुनीम को साथ लेकर दोनों इकट्ठे गए थे। मंडी में उसने तुम्हारी खूब बदनामी कर दी है। इस केस में तुम लोगों को मुंह की खानी पड़ेगी। अब राजेंद्र कुछ लोगों को साथ लेकर चौटाला परिवार के पास जाने की तैयारी कर रहा है। वह आपके बच्चों का रिश्ता भी नहीं होने देगा।”

आढ़ती दीपक गर्ग को मिला पत्र।

आढ़ती दीपक गर्ग को मिला पत्र।

दुकान में लूटपाट का चल रहा है केस
दीपक गर्ग ने पुलिस को बताया है कि राजेंद्र के साथ उनका जमीन का विवाद है। इसकी खुन्नस में राजेंद्र ने अपने पुत्रों विपिन उर्फ (विक्की) और मोनू के अलावा अन्य लोगों से मिलकर उसकी दुकान में हथियारों के बल पर अवैध रूप से ताले व शटर तोड़कर सामान उठा लिया था। तब राजेंद्र के खिलाफ थाना शहर डबवाली में FIR करवाई थी।

इसके बाद 28 फरवरी को राजेंद्र फिर से दुकान में आया। उस समय उनका भतीजा रजत गर्ग दुकान में था। राजेंद्र ने रजत को धमकी दी कि वह अपने ताऊ दीपक और पिता अशोक को समझाकर केस वापस करवा ले। नहीं तो पूरे खानदान को जान से मार देंगे। तब रजत ने पुलिस बुला ली और शिकायत की।

दीपक ने बताया कि अब इससे बचने के लिए ये लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, और उन्हें व परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ताकि, दबाव बनाकर केस से बच सकें। दीपक गर्ग ने कहा है कि वह जान से मारने की धमकी के डर से अन्याय के खिलाफ नहीं झुकेंगे। अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

Tiwari Aka

Check Also

इसराना हाईवे पर रोडवेज जीएम की सख्त कार्रवाई:बस स्टैंड की साइट देखने पहुंचे थे, किए चालान, वाहन छोड़ भागा ड्राइवर

पानीपत जिले के उप मंडल इसराना में आज हरियाणा रोडवेज के जीएम ने कार्रवाई करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *