करनाल के सेक्टर-32 में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की सीनियर मैनेजर ने अपने ससुरालियों पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है।
पीड़िता के साथ घरेलू हिंसा हुई और उसके चरित्र पर भी तोहमत लगाई गई है।
इतना ही नहीं उसके बच्चे को भी जबरन उससे दूर रखा गया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2015 में हुई थी शादी
करनाल निवासी पीड़िता ने बताया कि वह मूलरूप से सोनीपत की रहने वाली है और सोनीपत के विशाल नगर में उसका मायका है। उसकी शादी वर्ष 2015 में घोघड़ीपुर निवासी प्रदीप के साथ हुई थी। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह पंजाब नेशनल बैंक में सीनियर मैनेजर की पोस्ट पर तैनात है। आरोप लगाया कि मेरा पति मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा है।
सेक्टर 32,33 पुलिस थाने की प्रतीकात्मक फोटो।
पति करता है पीछा
ससुराल वालों ने मुझे डराया धमकाया और करनाल वाला घर मेरे व मेरे पति के ज्वाइंट नाम करवा लिया। जिसका कर्ज व किस्त मेरी सैलरी से कटती आ रही है। मेरा ATM कार्ड भी आरोपियों ने अपने पास रख लिया। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा मेरे साथ मारपीट की जाती है और मेरे चरित्र पर भी अटैक किया जाता है। पति बिना किसी वजह शक करता रहता है और मेरी लोकेशन ट्रैक करता रहता है। यहां तक कि मेरा पीछा भी करता है।
20 जून को भी दी थी शिकायत
पीड़िता ने बताया है कि बीती 20 जून को भी उसने अपने पति के खिलाफ कंपलेंट दी थी और एफीडेविट के साथ ही यह विथड्रॉ करवाई गई थी। जिसमें घर के खर्च में बराबरी की हिस्सेदारी करने व अभद्र टिप्पणी न करने की शर्त रखी गई थी, लेकिन छह महीने बाद फिर से मारपीट शुरू कर दी और गला दबाकर मारने की कोशिश की। 26 मार्च की रात को पति ने टीवी का रिमोट मेरे मुहं पर फेंककर मारा।
जिससे मेरी आंख और नाक चोटिल हो गई। इतना ही नहीं मेरा जेठ मुझे बिना बताए ही मेरे बच्चे को उठाकर ले गए। मेरे भाई को भी धमकी दी। मैं पूरी रात अपने बच्चे के बिना रही। पीड़िता ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को की।
पुलिस जुटी जांच में
सेक्टर 32,33 थाना की जांच अधिकारी कुसुम ने बताया कि विवाहिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।