Tuesday , 8 July 2025
Breaking News

अंबाला में यमुनानगर के मोबाइल मैकेनिक की हत्या:ठेके पर बोतल का ढक्कन टूटने से बढ़ा विवाद; तलवारों से किया था हमला

हरियाणा के अंबाला जिले में शराब की बोतल का ढक्कन टूटने के बाद हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई।

होली के दिन शाम को शराब के ठेके पर मारपीट हुई, जिसमें घायल यमुनानगर के गांव कुलचंदू निवासी भगवान दास को गंभीर चोटें आईं। जिसने इलाज के दौरान मुलाना मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।

मुलाना थाना पुलिस ने बेटे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 148,149,323 व 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यमुनानगर के गांव कुलचंदू निवासी नंदलाल ने बताया कि उसके पिता भगवान दास की गांव छप्पर में मोबाइल मैकेनिक की दुकान थी। 25 मार्च को होली के दिन अपनी दुकान पर गए थे। खाने-पीने के लिए उसके पिता के दोस्त गांव अहमदपुर निवासी सुरजीत सिंह और मिल्क माजरा निवासी अमरजीत सिंह शाम को 7 बजे संगम होटल के सामने शराब के ठेके पर बीयर की बोतल लेने के लिए गए थे।

तलवार, डंडे-बिंडों से बोला हमला
शिकायतकर्ता ने बताया कि यहां, शराब की बोतल का ढक्कन टूटने की वजह से अन्य लोगों के साथ बहस हो गई थी। इतने में बदमाशों ने तलवारें और डंडे-बिंडों से उसके पिता के ऊपर हमला बोल दिया। उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सुरजीत सिंह व अमरजीत सिंह ने एंबुलेंस बुला उसके पिता को मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां, इलाज के दौरान बुधवार को उसके पिता की मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़े…

अंबाला में शराब ठेका सेल्समैन से मारपीट:बीच-बचाव में आए 2 साथी भी पीटे; ब्रांड की बियर नहीं मिलने से गुस्साए हमलावर

प्रतीकात्मक फोटो।

प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के अंबाला जिले में होली के दिन शराब ठेके पर ब्रांड की बियर नहीं मिली तो बदमाशों ने सेल्समैन पर हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने आए ठेके के हिस्सेदार और एक कस्टमर को भी नहीं छोड़ा। बदमाशों ने डंडे-बिंडों के साथ हमला करते हुए सिर में कांच की बोतल भी मारी।

Check Also

ईशान अस्पताल में अंडेदानी से निकाली 7.220 किलो की रसौली

यमुनानगर। ईशान अस्पताल, यमुनानगर की टीम ने सफल सर्जरी करके एक महिला मरीज की करीब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *